भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, जानिए क्यों?

JP Nadda resigned as Rajya sabha MP: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा सदस्यता छोड़ दी है। जेपी नड्डा ने राज्यसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है। नड्डा, हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे। राज्यसभा बुलेटिन में राज्यसभा की सीट खाली होने की सूचना दी गई है।

दरअसल, हाल ही में हुए राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव में बीजेपी ने जेपी नड्डा को गुजरात से प्रत्याशी बनाया था। वह गुजरात से भी जीतकर उच्च सदन में पहुंच गए हैं। ऐसे में हिमाचल की सीट से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। हिमाचल प्रदेश से वह 2012 से राज्यसभा के सदस्य चुने जाते रहे हैं।