January 20, 2025
Karan Arjun Re Release Box Office Day 1: 2024 की रि रिलीज फिल्मों में दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी करण अर्जुन, पहले दिन इतनी की कमाई

Karan Arjun Re-Release Box Office Day 1: 2024 की रि रिलीज फिल्मों में दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी करण अर्जुन, पहले दिन इतनी की कमाई​

Karan Arjun Re-Release Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान और सलमान खी की जोड़ी का कोई जवाब नहीं है. रिलीज के 29 साल बाद भी करण अर्जुन ने पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग की है.

Karan Arjun Re-Release Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान और सलमान खी की जोड़ी का कोई जवाब नहीं है. रिलीज के 29 साल बाद भी करण अर्जुन ने पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग की है.

Karan Arjun Re-Release Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान और सलमान खी की जोड़ी का कोई जवाब नहीं है. रिलीज के 29 साल बाद भी करण अर्जुन ने पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग की है. 2024 में कई कल्ट और पुरानी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, जिसमें तुम्बाड़ से लेकर वीर जारा का नाम शामिल है. जबकि शाहरुख खान की कल हो ना हो, वीर जारा के बाद करण अर्जुन ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है, जिसके साथ ही दोबारा रिलीज होने वाली फिल्मों में भारत में फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग की है.

करण अर्जुन ने पहले दिन 30 लाख की ओपनिंग हासिल की है, जो कि दूसरी ऐसी फिल्म है, जिसने दोबारा रिलीज के साथ जबरदस्त ओपनिंग की है. हालांकि यह खिताब वह इम्तियाज अली की लैला मजनू के साथ वह शेयर करते हैं, जिसने भी पहले दिन 30 लाख की ओपनिंग हासिल की थी.

देखा जाए तो नई फिल्मों के शोर में करण अर्जुन की ओपनिंग काफी अच्छी है. क्योंकि अभिषेक बच्चन की आई वॉन्ट टू टॉक ने 25 लाख तो अजय देवगन की नाम ने 20 लाख की ओपनिंग हासिल की थी. जबकि 2024 में टॉप 5 दोबारा रिलीज हुई फिल्मों के कलेक्शन की बात करें तो पहले नंबर पर हॉरर फिल्म तुम्बाड़ है, जिसने 1.50 करोड़ की ओपनिंग की. दूसरे नंबर पर करण अर्जुन और लैला मजनू 30 लाख की कमाई के साथ हैं. तीसरे नंबर पर वीर जारा 20 लाख के साथ है. जबकि चौथे नंबर पर पुष्पा द राइज 20 लाख के साथ है. पांचवे पर रहना है तेरे दिल में 20 लाख के साथ है. इन तीनों फिल्मों में कुछ कुछ हजार का फर्क देखने को मिला है.

इसके अलावा शाहरुख खान की कल हो ना कहो की बात करें तो रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने 12 लाख की ओपनिंग दोबारा रिलीज के साथ की थी. वहीं करण अर्जुन इससे 150 प्रतिशत ज्यादा है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.