Karwa Chauth Looks: करवाचौथ पर भला आप किसी से कम क्यों लगें. यहां देखिए कुछ ऐसे सेलेब्रिटी लुक्स जो आप पर भी खूब फबेंगे. इन लुक्स को रिक्रिएट किया जा सकता है या इनसे इंस्पिरेशन से सकते हैं.
Karwa Chauth 2024: करवाचौथ उन त्योहारों में से एक है जिनका औरतों को खासतौर से इंतजार रहता है. इस दिन वैवाहिक औरतें अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, साज-श्रृंगार करती हैं और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति का चेहरा देखने के बाद ही व्रत तोड़ती हैं. इसदिन संजने-संवरने की बात करें तो महिलाएं कई-कई दिनों पहले से ही शॉपिंग शुरू कर देती हैं. साड़ी, गहने, मेहंदी और मेकअप सबके बारे में खूब सोचा जाता है. लेकिन, हर साल एक ही तरह से भला क्यों तैयार हुआ जाए. इस साल करवाचौथ पर आप किसी सेलिब्रिटी की तरह तैयार होकर देखिए. यहां कुछ ऐसे सेलेब्स के लुक्स (Celebrity Looks) दिए जा रहे हैं जिनसे इंस्पिरेशन लेकर या आइडिया लेकर आप भी तैयार हो सकती हैं. प्रियंका चौपड़ा, कैटरीना कैफ और सोनम कपूर समेत कई सेलेब्स के लुक्स पर आइए डालते हैं एक नजर.
करवाचौथ के लिए सेलेब्रिटी इंस्पायर्ड लुक्स | Celebrity Inspired Looks For Karwa Chauth
पति विकी कौशल के लिए कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी करवाचौथ का व्रत रखती हैं. कैटरीना ने अपने इस लुक के लिए गोल्डन डिटेलिंग वाली गुलाबी साड़ी को चुना है और साथ में कोंट्रास्टिंग कलर का फ्लोरल ब्लाउज पहना है. अपने मेकअप को कैटरीना ने सिंपल रखा है और बिंदी, इयररिंग्स, चूड़ियों और मंगलसूत्र को एक्सेसरीज में चुना है.
सोनम कपूर का यह ट्रेडिशनल लुक भी कुछ कम खूबसूरत नहीं है. इस लुक के लिए सोनम ने पिंक कलर की ग्रीन बोर्डर वाली साड़ी पहनी है जिसका ब्लाउज भी ग्रीन है. गोल्डन जूलरी और पिंक मेकअप के साथ सोनम (Sonam Kapoor) ने अपना लुक पूरा किया है. बालों को सोनम ने खुला ही रखा है.
अगर आप साड़ी नहीं पहनना चाहतीं तो करवाचौथ के लिए परिणिती चोपड़ा की तरह ट्यूनिक कुरता और प्लाजो चुन सकती हैं. जरदोजी एंब्रोइडरी और थ्रेडवर्क के साथ ही इस आउफिट पर गोटे का बोर्डर है. परिणीती ने झुमके, सिंदूर, मिनिमल मेकअप, चूड़ियों और छोटी सी बिंदी लगाकर लुक को पूरा किया है.
प्रियंका चोपड़ा का यह लुक करवाचौथ के लिए मिनिमल भी है और मॉडर्न भी. प्रियंका (Priyanka Chopra) ने लाल रफ्फल्ड साड़ी पहनी है जिसका स्ट्रैपी ब्लाउज है. इस रफ्फल्ड साड़ी की ही तरह प्रियंका ने लाल रंग की लिपस्टिक और बिंदी लगाई है, साथ ही प्रियंका की मांग में लाल सिंदूर चमक रहा है. प्रियंका ने पूरे लुक को कंप्लीट करने के लिए गोल्डन जूलरी पहनी है.
NDTV India – Latest
More Stories
मोबाइल फोन पर बाबू-सोना से बात कर रहा था लड़का, तभी पीछे से फन फैलाए सांप ने कर दिया हमला, वीडियो देख छूटे लोगों के पसीने
बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे; जानिए किस गैंग ने किया हमला
सैफ अली खान के अस्पताल से घर लौटने पर खुश हुईं करिश्मा कपूर, यूं जाहिर की खुशी