Karwa Chauth 2024: अगर आप भी करवाचौथ पर रॉयल लुक चाहती हैं तो सोनम कपूर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. सोनम कपूर के ये लुक्स देखने में खूबसूरत भी हैं और स्टाइलिश भी.
Celebrity Fashion: सोनम कपूर को फैशन आइकन कहा जाता है. सोनम अक्सर ही ट्रेडिशनल लुक्स में नजर आती हैं जो रॉयल भी होते हैं और बेहद क्लासी भी लगते हैं. ये लुक्स त्योहारों के लिए भी एकदम परफेक्ट हैं. अगर आब भी करवाचौथ के दिन रॉयल लुक कैरी करना चाहती हैं और अपने लुक्स से सभी की नजरें अपनी तरफ खींचना चाहती हैं तो सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं. सोनम कपूर की तरह ही आप भी बेहद खूबसूरत नजर आएंगी और करवाचौथ पर लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.
करवाचौथ के लिए सोनम कपूर के लुक्स | Sonam Kapoor Looks For Karwa Chauth
करवाचौथ पर आप अगर साड़ी ना पहनना चाहें तो सोनम कपूर की तरह अनारकली सूट पहन सकती हैं. चटक गुलाबी रंग के इस सूट पर फ्लोरल एंब्रोइडरी हो रखी है. सूट सिंपल है इसीलिए सोनम ने कानों में हैवी झुमके डाले हैं. सोनम के बालों में लगे फूल लुक को कंप्लीट कर रहे हैं.
सोनम कपूर का यह रेड साड़ी लुक भी करवाचौथ के लिए अच्छा है. सोनम इसमें अपनी मां का घरचौला पहने नजर आ रही हैं. इस प्रिंटेड आउटफिट के साथ सोनम ने एक्सेसरीज में इयररिंग्स और मांग टीका पहना है और बालों में गजरा लगाया है.
अगर लुक को मॉडर्न बनाना चाहती हैं तो सोनम की तरह ही ऐसा रेड आउटफिट (Red Outfit) पहन सकती हैं. सोनम के लुक की खासियत यह है कि सोनम ने बालों में परांदे लगाए हैं और कानों में बालों में अटकाने वाले इयररिंग्स डाले हैं. सोनम ने बोल्ड स्मोकी आई लुक कैरी किया है और हाथ-पैरों पर आलता लगाया है.
सोनम की यह बेज और पिंक कलर की साड़ी सटल लुक (Subtle Look) के लिए परफेक्ट है. सोनम ने मिनिमल जूलरी कैरी की है और मेकअप को पिंकिश रखा है. सोनम की सादगी इस साड़ी में देखते ही बनती है.
सुर्ख लाल रंग का सोनम का यह अनारकली सूट करवाचौथ के लिए भी परफेक्ट है. सोनम ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी जूलरी चुनी है और मेकअप को बोल्ड रखा है. एक्सेसरीज में सोनम ने रिंग्स भी पहनी हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली-एनसीआर में रात में हुई हल्की बारिश, जानिए आज का मौसम UPDATE
ट्रंप का आदेश : तालिबान के खिलाफ US का साथ देने वाले हजारों अफगान शरणार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
AI की मदद से हम सामाजिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, दावोस में बोले रेल मंत्री वैष्णव