Kaushaljis vs Kaushal Review: इस हफ्ते जियो हॉटस्टार पर एक नई फिल्म कौशलजी वर्सेज कौशल ने दस्तक दी है. फिल्म को सीमा देसाई ने डायरेक्ट किया है.
Kaushaljis vs Kaushal Review: इस हफ्ते जियो हॉटस्टार पर एक नई फिल्म कौशलजी वर्सेज कौशल ने दस्तक दी है. फिल्म को सीमा देसाई ने डायरेक्ट किया है. वहीं आशुतोष राणा, शीबा चड्ढा, पावेल गुलाटी और ईशा तलवार अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी एक फैमिली के ईर्दगिर्द घूमती है, जो एक आम परिवार की तरह हैं. जहां माता-पिता की लड़ाईयां और बच्चों का पेरेंट्स से दूर होते चले जाना दिखाया गया है. लेकिन खास बात यह है कि फिल्म उन पेरेंट्स की दुविधा दिखाती है, जो अपने सपनों को पीछे छोड़ बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा करने में लग जाते हैं. लेकिन जब बात बच्चों के समझने की आती है तो वह ऐसा करने में नाकामयाब साबित होते हैं, जिसके चलते रिश्ते टूटने की ओर बढ़ते चले जाते हैं.
कहानी
कौशलजी वर्सेस कौशल की कहानी कन्नौज शहर के साहिल (आशुतोष राणा), जो कव्वाली के प्रति गहरे, अधूरे जुनून के साथ एक अकाउंटेंट है और उनकी पत्नी संगीता (शीबा चड्ढा), जो एक हाउसवाइफ हैं. लेकिन एक परफ्यूमर बनने की ख्वाहिश रखती है. के ईर्दगिर्द घूमती हैं. कपल का एक बेटा युग (पावेल गुलाटी) नोएडा में एक विज्ञापन कंपनी में काम करता है. जबकि बेटी रीता घर से दूर एक एनजीओ में काम करती है. पेरेंट्स और बच्चों के बीच दूरी और सपनों को पूरा ना कर पाने की एक तड़प साहिल और संगीता में दिखती है, जिसके चलते दोनों के बीच आम कपल की तरह लड़ाईयां दिखती है. हालांकि जब युग होली के त्योहार पर घर आता है तो उसका बर्ताव माता पिता को एक फैसला लेने पर मजबूर कर देता है.
और वो फैसला होता है तलाक का, जिसके कारण उनके बच्चे सदमे में आ जाते हैं. फिर कहानी में एक नया मोड़ आता है, जब युग को प्यार हो जाता है और वह अपनी फैमिली को एक हंसता खेलता परिवार दिखाने की कोशिश करता है.
फिल्म की कहानी एक आम परिवार की है, जिसमें प्यार, सपने और फैमिली में रिश्तों की हालत देखने को मिलती है. माता-पिता के किरदार को पर्दे पर आशुतोष राणा और शीबा चड्ढा ने पर्दे पर बखूबी निभाया है. जबकि परवेल गुलाटी आज की जनरेशन को कुछ हद तक निभाने में कामयाब रहे हैं. डायरेक्टर सीमा देसाई ने कहानी को बखूबी पिरोया है, जिसमें एक परिवार में आने वाली रियल लाइफ चुनौतियों को एक एक करके पिरोया गया है.
डायरेक्टर- सीमा देसाई
कास्ट-आशुतोष राणा, शीबा चड्ढा, पावेल गुलाटी और ईशा तलवार.
रेटिंग- 3 स्टार
NDTV India – Latest
More Stories
Phone Holding Style Personality Traits: फोने पकड़ने का तरीका खोल देता है आपकी पर्सनालिटी के गहरे राज, जान लें दूसरों के भी…
“बुद्धिमान होना मूर्खता है…”: कांग्रेस पर राहुल गांधी से सवाल के बाद शशि थरूर का ट्वीट, समझिए पूरा मामला
केरल पुलिस को IRS अधिकारी और उनकी मां व बहन के आत्महत्या करने का संदेह