पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने और भारत का नाम रोशन करने वाली मनु भाकर हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आईं,
पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने और भारत का नाम रोशन करने वाली मनु भाकर हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आईं, जिसमें उन्होंने स्पोर्ट्स का जश्न मनाते हुए सिनेमा के लिए अपना प्यार बयां किया. शो में उन्होंने अपनी मेहनत और उपलब्धियों के बारे में भी होस्ट अमिताभ बच्चन से बात की. इसी बीच जब उनसे दिल तो पागल है का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्यार और रोमांस की बात जब आती है तो शाहरुख खान केवल उसमें फिट बैठते हैं, जिसे सुनकर बिग बी ने भी अपने अंदाज में मजेदार जवाब दिया.
दरअसल, सवालों के दौरान यश चोपड़ा की दिल तो पागल है का गाना बजा और उनसे पूछा गया कि इस फिल्म में कौनसा एक्टर है? जिसके जवाब में मनु भाकर ने कहा, जब बात प्यार और रोमांस की आती है तो केवल शाहरुख खान हैं. इसे सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने जवाब में कहा, ऐसा है देवी जी कि हमने भी बहुत प्यार मोहब्बत किया हुआ है फिल्मों में.
इसे सुनने के बाद आप और हम ही नहीं बल्कि वहां मौजूद ऑडियंस की भी हंसी छूट गई. वहीं मनु ने जवाब में कहा, आका नाम नहीं था सवाल में सर. बता दें, मनु के साथ इंडियन फ्रीस्टाइल रेसलर अमन सेहरावत, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्ट पदक जीता था. वह भी केबीसी 16 जीत का जश्न के स्पेशल एपिसोड में पहुंचे थे.
अमिताभ बच्चन की बात करें तो वह आखिरी बार कल्कि 2898एडी में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण, प्रभास, कमल हासन, दिशा पाटनी, शोभना और दिशा पाटनी अहम किरदार में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि अब नेटफ्लिक्स पर हिंदी और प्राइम वीडियो पर अन्य भाषाओं में रिलीज हो गई है.
NDTV India – Latest
More Stories
Explainer: डोनाल्ड ट्रंप के वो फैसले जिन्होंने मचाई हलचल, जानिए भारत सहित दुनिया को कैसे करेंगे प्रभावित
दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर एंटी इंडिया स्लोगन मामले में FIR, आतंकी पन्नू ने लिखवाने का किया था दावा
झांसी: सगाई कर दो दोस्तों के साथ लौट रहा था युवक, खड़े ट्रक से भिड़ी कार, तीनों की मौत