सोनी के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में बनारस के देवांग अग्रवाल हॉट सीट तक पहुंचे. देवांग अच्छा खेल रहे थे लेकिन 25 लाख के इस सवाल पर उनकी गाड़ी अटक गई.
KBC 16: Kaun Banega Crorepati 16 का ये सीजन बड़ी ही धूमधाम से आगे बढ़ रहा है. कभी शो पर आए सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट माहौल सेट किए रहते हैं तो कभी अच्छी रकम जीतकर अपने सपने पूरे करने के लिए आए कंटेस्टेंट ऐसा रोमांच पैदा कर देते हैं कि हम दांतो तले उंगलियां दबाएं रह जाते हैं कि अरे इसका जवाब तो मुझे पता था. इसको कैसे नहीं पता था. हम जानते हैं कि केबीसी देखते वक्त हर किसी के दिमाग में ये बात जरूर आती है. इसलिए हम आपके लिए एक चैलेंज लेकर आए हैं.
25 लाख के सवाल का जवाब जानते हैं ?
चैलेंज इसलिए क्योंकि हाल में केबीसी-16 की हॉट स्टीट पर बैठे देवांग अग्रवाल इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए. देवांग ने 12 सवालों के सही सही जवाब दिए लेकिन 13वें सवाल पर उनकी गाड़ी ऐसी अटकी कि उन्होंने आखिर में गेम क्विट करने का फैसला लिया. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये 25 लाख वाला सवाल कौनसा था ?
देवांग से पूछा गया कि इनमें से किस देश के आधिकारिक कानूनी अंग्रेजी नाम में संयुक्त और राज्य शब्द है. इसके ऑप्शन थे.
A-इंडोनेशिया
B-मेक्सिको
C-ब्राजील
D-फ्रांस
देवांग ने काफी दिमाग चलाया. खूब सोचा समझा लेकिन वो सही जवाब नहीं निकाल सके. अब आप बताइए क्या आपको सही जवाब पता है? नहीं पता ? चलिए हम बता देते हैं. इस सवाल का सही जवाब बै मेक्सिको. क्योंकि मेक्सिको का पूरा नाम यूनाइटेड मेक्सिकन स्टेट्स है. अब आप बताइए इस एक सवाल ने बढ़ा दी ना आपकी भी नॉलेज.
NDTV India – Latest
More Stories
महाराष्ट्र चुनाव : सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस जीते, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट हारे
महाराष्ट्र में यह हैं सबसे कम अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार, 162 वोट से जीते AIMIM प्रत्याशी
हेमंत सोरेन : 2024 की शुरुआत में पहुंचे थे जेल तो आखिर में मिली जबरदस्त चुनावी जीत