यह शो लंबे अरसे से ऑडियंस को भरपूर एंटरटेन्मेंट देता हुआ आया है. पिछले कुछ सालों में बिग बॉस के बाद यह शो ही रियलिटी शो कैटेगिरी में लोगों की पसंद बना रहा है.
पॉपुलर टीवी शो खतरों के खिलाड़ी एक दशक से इंडिया की टीवी ऑडियंस का पसंदीदा शो रहा है. यह शो लंबे अरसे से ऑडियंस को भरपूर एंटरटेन्मेंट देता हुआ आया है. पिछले कुछ सालों में बिग बॉस के बाद यह शो ही रियलिटी शो कैटेगिरी में लोगों की पसंद बना रहा है. इस शो के सीजन 15 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इस सीजन के संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ गए थे पर अब इस शो के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार इस शो के 15वें सीजन के ना आने की खबरें आ रही हैं. क्या वजह है इसके पीछे और क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन के ना आने से फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो के प्रोड्यूसर ने नए सीजन से बैकआउट कर लिया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शो के प्रोड्यूसर ने फिलहाल इस शो पर काम ना करने का फैसला किया है. शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी इस खबर से नाराज हैं. शो में इस बार कंटेस्टेंट रहने वाले सेलेब्रिटीज के नामों की लिस्ट भी सामने आई थी जिसमें मुन्नावर फारुकी, ऑरी, खुशबू पाटनी और ईशा मालवीय के नाम आए थे. शो की टीम ने अगले महीने एक इंटरनेशनल शूट भी प्लान किया था पर प्रोड्यूसर्स के इस फैसले के बाद सब रुक गया है. नए सीजन के संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम जानकर फैंस बहुत एक्साटेड थे पर इस खबर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
NDTV India – Latest
More Stories
गोकुलधाम में अफरा-तफरी, भिड़े की रहस्यमयी गैरमौजूदगी और गायब चाबी के बीच क्या है लिंक ? लेटेस्ट एपिसोड में होंगे चौंकाने खुलासे
Narad Jayanti 2025 : 13 मई को मनाया जाएगा नारद जयंती, यहां जानें पूजा विधि और महत्व
भारत से कांपते पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के जुबान से निकल गया पाक के ‘आतंकी मदरसों का सच’