Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए 5 मिनट में बनाएं ये टेस्टी कर्ड टोस्ट. खाने में टेस्टी और हेल्दी है ये डिश.
Kid’s Lunchbox Recipe: सुबह का समय हर महिला के लिए काफी व्यस्त और भागदौड़ भरा होता है. बच्चों के लिए टिफिन बॉक्स तैयार करने से लेकर के घर वालों का नाश्ता, खाने से लेकर पति का लंच बॉक्स पैक करने की भी टेंशन रहती है. अगर आप भी सुबह की इस भागदौड़ से बचना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताएंगे जो आपके बच्चे को पसंद भी आएगी और ये टेस्टी और हेल्दी भी है. सबसे अच्छी बात है कि आप इसकी तैयारी रात को कर के रख सकते हैं और सुबह 5-10 मिनट में आपका लंच बॉक्स बनकर तैयार हो जाएगा. हम बात कर रहे हैं ब्रेड कर्ड टोस्ट की. ये खाने में टेस्टी है और आपके बच्चे को जरूर पसंद आएगा.
कर्ड ब्रेड टोस्ट बनाने की रेसिपी ( Bread Curd Toast Recipe)
सामग्री
प्याजटमाटरहरी मिर्च (ऑप्शनल)दही सूजी ब्रेडगारजशिमला मिर्च नमक काली मिर्चदेसी घी या बटर
रेसिपी
इस डिश की सबसे खास बात यह है कि आप इसकी तैयार रात में कर सकते हैं. इसके लिए एक बाउल में दही लें. अब उसमें बारीक कटा प्याज, टमाटर, हरी मिर्च बारीक कटी हुई, कद्दूकस की हुई गाजर, बारीक कटी शिमला मिर्च डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें. अब इसमें रवा मिलाएं और उसकी कंसिस्टेंसी ऐसी रखें कि ये ब्रेड पर अच्छे से स्प्रेड हो जाए. अब इसमें काली मिर्च डालकर मिक्स करें और इस बैटर को एयर टाइट डिब्बे में रखकर फ्रिज में रख दें. अब आपको सुबह बस 5 मिनट का समय चाहिए अपना लंच तैयार करने के लिए. सुबह इस बैटर को निकालें इसमें स्वादानुसार नमक मिलाएं और ब्रेड पर स्प्रेड कर के इसको तवें पर दोनों तरफ से सेंक लें. ब्रेड के एक साइड ही स्प्रेड लगाना है दूसरी तरफ से ब्रेड को हल्का सा क्रिस्पी कर लें. इसको बीच से काटकर टिफिन में पैक कर लें. इसे सॉस के साथ खाएं. ये आपके बच्चे को पसंद आएगा.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
NDTV India – Latest
More Stories
Punjab board 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल इतने बजे होगा जारी, स्टूडेंट्स सेव कर लें ये Direct Link
जज का गाउन पहनने के बाद समझ आया जस्टिस का पद कितना चुनौतीपूर्ण : विदाई समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना
गदर और जाट नहीं सनी देओल की इस फिल्म के लिए हायर किए गए थे 1000 लोग, अखबार की खबर पर लिख डाली कहानी