January 5, 2025
Kid's Lunchbox Recipe: बच्चे के लंच बॉक्स में बनाएं देसी स्टाइल राइस नूडल्स, नोट करें रेसिपी

Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के लंच बॉक्स में बनाएं देसी स्टाइल राइस नूडल्स, नोट करें रेसिपी​

आपको अपने खाने को टेस्टी और हेल्दी बनाने के साथ क्रिएटिव तरीके से सर्व भी करना है जिससे बच्चा इंट्रेस्ट लेकर के खाना खाए. अगर आप भी किसी ऐसी ही रेसिपी की तलाश मे है तो आज हमारे पास आपके लिए है एक ऐसी ही बेहतरीन रेसिपी. जो हेल्दी और टेस्टी है और यकीन मानिए की आपके बच्चे इसे मजे से खाएंगे.

आपको अपने खाने को टेस्टी और हेल्दी बनाने के साथ क्रिएटिव तरीके से सर्व भी करना है जिससे बच्चा इंट्रेस्ट लेकर के खाना खाए. अगर आप भी किसी ऐसी ही रेसिपी की तलाश मे है तो आज हमारे पास आपके लिए है एक ऐसी ही बेहतरीन रेसिपी. जो हेल्दी और टेस्टी है और यकीन मानिए की आपके बच्चे इसे मजे से खाएंगे.

Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चों को हेल्दी खिलाना हर मां के लिए एक बड़ा टॉस्क होता है. क्योंकि बच्चो को हेल्दी नहीं बल्कि जंक फूड और फास्ट फूड ज्यादा पसंद होता है. ऐसे में उनको हेल्दी खिलाने के लिए आपको अलग-अलग ट्रिक्स के बारे में पता होना चाहिए. आपको अपने खाने को टेस्टी और हेल्दी बनाने के साथ क्रिएटिव तरीके से सर्व भी करना है जिससे बच्चा इंट्रेस्ट लेकर के खाना खाए. अगर आप भी किसी ऐसी ही रेसिपी की तलाश मे है तो आज हमारे पास आपके लिए है एक ऐसी ही बेहतरीन रेसिपी. जो हेल्दी और टेस्टी है और यकीन मानिए की आपके बच्चे इसे मजे से खाएंगे.

घर पर देसी नूडल्स बनाने का तरीका ( Homemade Desi Noodles Recipe)

Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चों के टिफिन में बनाएं टेस्टी बीटरूट चीला, नोट करें रेसिपी खुश होकर खाएंगे

आप अपने बच्चे के लिए घर पर टेस्टी नूडल्स बना सकते हैं. बस आपको करना ये है कि आपको मैदे की जगह राइस नूलड्स का इस्तेमाल करना है. बाजार में राइस नूलड्स आपको आसानी से मिल जाएंगे. हालांकि आप इन्हें घर पर भी बना सकते हैं.

सामग्री

राइस नूडल्सप्याजशिमला मिर्चगाजरहरी प्याजनमक तेल

रेसिपी

सबसे पहले नूलड्स को उबाल कर अलग रख दें. अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और उसमें सभी सब्जियों को डालकर अच्छे से फ्राई करें तेज आंच पर. इसके बाद इसमें नूडल्स को डालकर मिक्स कर दें और नमक डालकर मिलाएं. आपका देसी टेस्टी और हेल्दी नूडल्स बनकर तैयार है.

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.