March 26, 2025
Kid's lunchbox recipe: बच्चे के लिए लंच बॉक्स में बनाएं पोहा टिक्की, खाने मे हैं स्वादिष्ट

Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए लंच बॉक्स में बनाएं पोहा टिक्की, खाने मे हैं स्वादिष्ट​

Kid's Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए लंच बॉक्स में क्या बनाएं ये एक ऐसा सवाल है जो हर मां को परेशान करता है. आज हम आपको एक ऐसी ही रेसिपी बताने वाले हैं जो आपके बच्चे के लंच बॉक्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है और यह झटपट बनकर तैयार भी हो जाएगी.

Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए लंच बॉक्स में क्या बनाएं ये एक ऐसा सवाल है जो हर मां को परेशान करता है. आज हम आपको एक ऐसी ही रेसिपी बताने वाले हैं जो आपके बच्चे के लंच बॉक्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है और यह झटपट बनकर तैयार भी हो जाएगी.

Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए लंच बॉक्स में क्या बनाएं ये एक ऐसा सवाल है जो हर मां को परेशान करता है. आज हम आपको एक ऐसी ही रेसिपी बताने वाले हैं जो आपके बच्चे के लंच बॉक्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है और यह झटपट बनकर तैयार भी हो जाएगी. ये खाने में टेस्टी और पोषक तत्वों से भरपूर है. आज हम आपको बताएंगे पोहा टिक्की बनाने की रेसिपी जो हरी सब्जियों, आलू और पोहा टिक्की के साथ बनकर तैयार हो जाता है.

पोहा टिक्की बनाने के लिए रेसिपी ( Poha Tikki Recipe)

क्या आपको पता है हरी बींस खाने से क्या होता है? इन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन

सामग्री

  • पोहा
  • उबले आलू
  • शिमला मिर्च
  • बीन्स
  • गाजर ( कद्दूकस किया हुआ)
  • मटरर ( उबले लें)
  • नमक
  • लाल मिर्च पाउडर
  • चाट मसाला

विधि

पोहा टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले पोहा को धुलकर रख दें. अब सभी हरी सब्जियों को बारीक काट लें और मटर, बीन्स को उबाल लें. आप गाजर को कद्दूकस कर लें. अब आलू को मैश कर के पोहे में मिला लें. और इसमें सारी हरी सब्जियां मिलाएं और इसमें नमक, लाल मिर्च और चाट मसाला डालकर मिक्स कर लें. अब इसकी टिक्की बनाकर तवे पर सेंक लें. अब इसे कैचप के साथ टिफिन में पैक कर दें.

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.