Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चों के लंच बॉक्स के लिए स्वादिष्ट, पौष्टिक और झटपट बनने वाली रेसिपी तैयार करना हमेशा एक चुनौती होती है. यहां कुछ ऐसी रेसिपी दी गई हैं, जो न केवल हेल्दी हैं, बल्कि बच्चों को पसंद भी आएंगी:
Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चों के लंच बॉक्स के लिए स्वादिष्ट, पौष्टिक और झटपट बनने वाली रेसिपी तैयार करना हमेशा एक चुनौती होती है. यहां कुछ ऐसी रेसिपी दी गई हैं, जो न केवल हेल्दी हैं, बल्कि बच्चों को पसंद भी आएंगी:
1. वेजिटेबल पराठा रोल
सामग्री:
गेहूं का आटाकद्दूकस की हुई गाजर, पत्तागोभी और शिमला मिर्चमसाले: हल्दी, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, नमकदही या चीज़ (रोल के लिए)
विधि:
आटे में कद्दूकस की हुई सब्जियां और मसाले डालकर गूंथ लें.पराठे को बेलकर सेंक लें.दही या चीज़ लगाकर इसे रोल कर लें.छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर लंच बॉक्स में पैक करें.
2. मिनी उत्तपम
सामग्री:
सूजीदहीबारीक कटी हुई सब्जियां (टमाटर, प्याज, गाजर)नमक और हल्का तेल
विधि:
सूजी और दही का घोल तैयार करें.इसमें सब्जियां और नमक मिलाएं.तवे पर छोटे-छोटे उत्तपम बनाकर दोनों तरफ से सेंक लें.इसे नारियल चटनी या टोमैटो केचप के साथ पैक करें.
NDTV India – Latest
More Stories
झारखंड: खूंटी में तीन किशोरियों से ‘सामूहिक बलात्कार’,18 नाबालिग पकड़े गए
झारखंड में 15 लाख का इनामी नक्सली आक्रमण गंझू गिरफ्तार
भारतीयों को अवैध रूप से अमेरिका भेजने वाले ट्रैवल एजेंट्स के खिलाफ सख्ती, 40 के लाइसेंस रद्द