Bachi Hui Chai Patti Ka Use Kaise Kare: आप बची हुई चाय पत्तियों का उपयोग (Use Of Leftover Tea Leaves) कई स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक करने, स्किन और हेयर केयर में भी कर सकते हैं. यहां बताया गया है कि आप इन चमत्कारिक पत्तियों का उपयोग कैसे कर सकते हैं.
How To Use Leftover Tea Leaves | Used Tea Leaves Hacks: चाय किसे नहीं पसंद. बहुत से लोगों के दिन की शुरुआत आज भी चाय के एक कप से होती है. कितने ही घरों में आज भी दिनभर चाय का पतीला गैसे से उतरना नहीं है. चाय भारत में पी जाने वाली सबसे पॉपुलर ड्रिंक है सर्दियां हों या गर्मी का मौसम चाय लवर्स बिना किसी भेद के अपना प्रेम इस पर उडेलते हैं. लेकिन क्या आप चाय पीने के बाद बच्ची हुई चाय पत्तियों (BAchi hui Chaipatti) को फेंक देते हैं. तो आपको जानकार हैरानी होगी कि चाय बनाने के बाद बची चाय पत्तियों को आप रोजमर्रा के उपयोग में ला सकते हैं. चाय की पत्तियों के अनगिनत फायदे और उपयोग हैं. खासकर आप बची हुई चाय पत्तियों का उपयोग (Use Of Leftover Tea Leaves) कई स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक करने, स्किन और हेयर केयर में भी कर सकते हैं. यहां बताया गया है कि आप इन चमत्कारिक पत्तियों का उपयोग कैसे कर सकते हैं.

Photo Credit: iStock
चाय की बची हुई पत्तियों का इस्तेमाल करने के अनोखे तरीके | How To Use Leftover Tea Leaves | How To Reuse Tea Leaves | Bachi Hui Chai Patti Ka Use Kaise Kare
चाय की बची हुई पत्तियों को फेंकने की बजाय, आप इन्हें अपने घर और बागवानी में इस्तेमाल कर सकते हैं. यहाँ कुछ अनोखे तरीके हैं:
- प्राकृतिक खाद: चाय की पत्तियों को सूखाकर या सीधे मिट्टी में मिलाकर पौधों के लिए प्राकृतिक खाद बनाएं.
- त्वचा के लिए स्क्रब: चाय की पत्तियों में शहद मिलाकर त्वचा के लिए एक प्राकृतिक स्क्रब बनाएं.
- किचन की सफाई: चाय की पत्तियों का इस्तेमाल किचन की सफाई के लिए करें, यह फर्श और बर्तनों से ग्रीस और गंदगी को हटाने में मदद करती हैं.
- बालों के लिए कंडीशनर: चाय की पत्तियों का उबला पानी बालों के लिए एक प्राकृतिक कंडीशनर का काम करता है.
- पाचक चाय: चाय की बची हुई पत्तियों को फिर से उबालकर एक हल्की पाचक चाय बनाएं.
- आंखों के लिए आरामदायक: चाय की पत्तियों का उपयोग टी बैग के रूप में आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है.
- फर्नीचर की पॉलिश: चाय की बची हुई पत्तियों का उपयोग फर्नीचर की पॉलिश के रूप में करें, यह फर्नीचर को चमक और मजबूती देता है.
NDTV India – Latest
More Stories
VIDEO: ऐ सिपाही! ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड… तेज प्रताप ने पुलिसकर्मी से वर्दी में करवाया डांस
राहुल गांधी की वियतनाम यात्रा पर बीजेपी ने फिर उठाए सवाल, नेता विपक्ष से मांगा यह जवाब
इंस्टाग्राम पर फेक आईडी, गूगल ट्रांसलेट कर चैटिंग… अपहरण का आरोपी निकला अनपढ़ टेक एक्सपर्ट