LAC पर हालात सामान्य, चीन से बातचीत जारी : भारत-चीन संबंधों पर लोकसभा में विदेशमंत्री
लोकसभा में चीन के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि एलएसी पर हालात अब सामान्य हैं. उन्होंने कहा कि हालात सुधारने के लिए दोनों ही देश प्रतिबद्ध हैं. विदेश मंत्री ने एलएसी पर शांति कायम करने का श्रेय सेना को दिया. विदेश मंत्री ने कहा कि शांति की बहाली के लिए कई दौर की बातचीत दोनों ही देशों की सेना में हुई. उन्होंने कहा कि चीन के साथ इस दिशा में हम काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सीमा मुद्दे पर समाधान के लिए निष्पक्ष और परस्पर स्वीकार्य रूपरेखा पर पहुंचें.
? #BREAKING | “LAC पर हालात सामान्य” : भारत-चीन संबंधों पर लोकसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान#SJaishankar | #India | #China pic.twitter.com/RkFtPQOIHr
— NDTV India (@ndtvindia) December 3, 2024
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और चीन के संबंध 2020 से असामान्य थे, जब चीन की कार्रवाइयों की वजह से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बाधित हुई. पूर्वी लद्दाख में अप्रैल-मई 2020 में चीन के सैनिकों के जमा होने से कई बिंदुओं पर टकराव की स्थिति बनी थी. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि गलवान वैली में जून 2020 में हुए तनाव के बाद चीन और भारत में काफी तनाव हो गया था. इसके बाद दोनों देशों की तरफ से सेना की तैनाती की गयी थी.
ये भी पढ़ें-:
दलित प्रेरणा स्थल पर बैठे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
NDTV India – Latest
More Stories
भारत ही नहीं रूस, ब्रिटेन से ईरान तक… दुनिया के इन देशों को भी पाकिस्तान ने आतंकवाद का जख्म दिया है
Tripura Board Result 2025: TBSE त्रिपुरा बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 86.53% और 12वीं में 79.29% छात्र पास
वैक्सीन की दोनों डोज एक ही बाजू में लगाने से बढ़ सकता है वैक्सीन का प्रभाव, नई रिसर्च में खुलासा