Lalu Prasad Yadav Health Update: मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के पारस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
Lalu Prasad Yadav Health Update: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत मंगलवार को ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के पारस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. पटना के पारस हॉस्पिटल में लालू यादव का हालचाल जानने के लिए राजद के कई बड़े नेता पहुंचे. जिसमें एक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने लालू यादव की खराब सेहत पर अपडेट दिया.
मालूम हो कि आरजेडी नेता लालू यादव की ताजा हालात को देखते हुए पटना के डॉक्टरों ने दिल्ली जाने की सलाह दी है. फिलहाल लालू पटना के पारस हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जहां उनके साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव मौजूद हैं.
लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद RJD कार्यकर्ता और समर्थक भी उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
लालू की तबीयत दो दिनों से खराब
लालू यादव की तबीयत दो दिनों से खराब है और आज यह और भी बिगड़ गई है. ताजा तस्वीर में वे बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं और उनको ऑक्सीजन का मास्क लगा हुआ है. ब्लड शुगर के बढ़ने की वजह से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव परेशान हैं.
लालू की तबीयत पर क्या बोले अब्दुल बारी सिद्दीकी
लालू को पारस हॉस्पिटल में एडमिट होने की जानकारी मिलने के बाद राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी वहां पहुंचे. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “तबीयत खराब है. मुझे लगता है कि सुगर ज्यादा बढ़ गई है. तबीयत नासाज है तब तो हॉस्पिटल आए हैं, ठीक रहती तो रहा क्यों आते? लालू यादव को इलाज के लिए दिल्ली भेजे जाने की तैयारी है. उन्हें मंगलवार शाम एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली भेजा जाएगा.”
लंबे समय से बीमार हैं लालू प्रसाद यादव
2024 में लालू प्रसाद यादव की मुंबई में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी, जिसमें उन्हें एक स्टेंट लगाया गया था. फिर 2022 में सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसमें उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की थी. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू स्वस्थ भी थे. लेकिन बढ़ती उम्र के कारण वे बार-बार बीमारियों से परेशान होते रहते हैं.
यह भी पढ़ें –लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली ले जाने की चल रही तैयारी
NDTV India – Latest
More Stories
शिवलिंग का अभिषेक करते हुए भूलकर भी न चढ़ाएं ये 3 चीजें, जानिए यहां
ICSE Result 2025: आईसीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट कब और कहां करें चेक, स्कोरकार्ड कैसे होंगे डाउनलोड
H-1B वीजा के लिए शरुआती प्रोसेस पूरा, जानें सेलक्शन के बाद क्या करें और क्या न करें