मेजर शारीरिक बदलाव और पीरियड्स की वजह से लड़कियों की प्यूबर्टी की एज हमेशा कंसर्न का विषय रहा है. जबकि लड़कों में प्यूबर्टी की तरफ खास ध्यान नहीं जा पाता.
Late Puberty in Boys:लड़कियों की तरह लड़कों को भी किशोर अवस्था में कई बदलावों से गुजरना पड़ता है. जिस तरह प्यूबर्टी की एज लड़कियों में आती है, उसी तरह से लड़कों में भी प्यूबर्टी के संकेत नजर आने लगते हैं. फर्क केवल इतना है कि मेजर शारीरिक बदलाव और पीरियड्स की वजह से लड़कियों की प्यूबर्टी की एज हमेशा कंसर्न का विषय रहा है. जबकि लड़कों में प्यूबर्टी की तरफ खास ध्यान नहीं जा पाता. पर आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि लड़कों में भी लड़कियों की तरह अर्ली प्यूबर्टी और लेट प्यूबर्टी होती है. एनडीटीवी ने इस बारे में सेक्सुअल हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर निधि झा से खास चर्चा की और जाना कि लड़कों में लेट प्यूबर्टी क्यों होती है.
लड़कों में लेट प्यूबर्टी के कारण | Late Puberty In Boys
हर रोज 1 गाजर का कर लीजिए सेवन, फिर देखिए कमाल
लेट प्यूबर्टी के कारण
डॉ. निधि झा के मुताबिक लड़कों में भी लेट प्यूबर्टी हो सकती है और अर्ली प्यूबर्टी भी हो सकती है. लेट प्यूबर्टी के लिए कई कारण हो सकते हैं. डॉ. निधि झा ने कहा कि कॉन्स्टीट्यूशनल कारण सबसे बड़ा रीजन होता है. जो लेट प्यूबर्टी या डिलेड प्यूबर्टी के लिए खतरनाक होता है. कॉन्स्टिट्यूशनल कारण को हम आसान भाषा में ऐसे समझ सकते हैं कि ये काफी हद तक फैमिली पर निर्भर करता है. अगर पिता की हाइट कम है और मदर की हाइट भी कम है तो ये प्यूबर्टी लेट हो सकती है. क्योंकि शरीर का बीएमआई यानी कि बॉडी मास इंडेक्स भी कम ही होगा. लेट प्यूबर्टी का कारण अगर यही है तो ये ज्यादा चिंताजनक नहीं होता है.
हार्मोन भी हो सकते हैं वजह
डॉ. निधि झा का कहना है कि कुछ केसेज में हार्मोन्स का असंतुलन या उन का कम होना भी लेट प्यूबर्टी की वजह हो सकता है. इसके अलावा की जेनेटिक डिसऑर्डर की वजह से भी प्यूबर्टी लेट हो सकती है. डॉ. निधि झा ने सलाह दी कि अगर लेट प्यूबर्टी का कारण जेनेटिक यानी कि कॉन्स्टीट्यूशनल नहीं है तो समय रहते डॉक्टर से संपर्क करने लेना जरूरी होता है.
क्या आईपिल लेने के बाद कोई महिला गर्भवती हो सकती है? यहां जानें गर्भनिरोधन के बेस्ट तरीके…
NDTV India – Latest
More Stories
राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, ‘इंडियन स्टेट से लड़ाई’ वाले बयान पर असम में FIR दर्ज
ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत
Bigg Boss 18: आज मिलेगा सीजन का विनर, पांचवें और छठे नंबर पर फिनाले से बाहर हुए ये 2 कंटेस्टेंट