LIVE : दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले CM रेखा गुप्ता ने झंडेवालान मंदिर में की पूजा​

 दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं कालकाजी सीट से विधायक आतिशी को रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की बैठक में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना गया.

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद आज से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हास‍िल करने वाले सभी 70 नवनिर्वाचित विधायक 24 फरवरी से शुरू हो रही दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे. यह सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा. तीन दिवसीय सत्र में विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा. विधानसभा में आम आदमी पार्टी विपक्षी की भूमिका में होगी, ऐसे में सत्र के हंगामेदार होने के आसार जताए जा रहे हैं. दिल्ली की सरकार ने कहा है कि तीन दिवसीय सत्र में, पिछली ‘आप’ सरकार के प्रदर्शन पर कैग की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी. यह रिपोर्ट पेश किए जाने की संभावना पर आतिशी ने कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया है और उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए यह रिपोर्ट सदन को भेजी थीं.

Delhi Assembly Live Updates: 

 NDTV India – Latest