उड़ानों में बम धमाके की धमकी मिलना लगातार जारी है. ताजा घटना विस्तारा एयरलाइन की है. धमकी के बाद जयपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई जा रही है.
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में समुद्री तूफान दाना का कहर देखने को मिल रहा है. चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ओडिशा के तट से टकरा गया है. इस दौरान हवा की गति करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे थी. ओडिशा और बंगाल में तूफान का असर देखने को मिल रहा है. कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. ओडिशा के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण पेड़ उखड़कर गिए गए. जम्मू-कश्मीर में कल रात बारामुल्ला के बूटापाथरी इलाके में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ हुई. दो सैनिक और दो पोर्टर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए निकाला गया, फिलहाल सेना का ऑपरेशन जारी है.
LIVE UPDATES:
NDTV India – Latest