February 23, 2025
Live: अविश्वास के अलावा कोई विकल्प नहीं था सामने : धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष

LIVE: अविश्वास के अलावा कोई विकल्प नहीं था सामने : धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष​

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि राज्य सभा के माननीय सभापति द्वारा अत्यंत पक्षपातपूर्ण तरीके से उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन करने के कारण INDIA ग्रुप के सभी घटक दलों के पास उनके खइलाफ औपचारिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. यह प्रस्ताव अभी राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को सौंपा गया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि राज्य सभा के माननीय सभापति द्वारा अत्यंत पक्षपातपूर्ण तरीके से उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन करने के कारण INDIA ग्रुप के सभी घटक दलों के पास उनके खइलाफ औपचारिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. यह प्रस्ताव अभी राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को सौंपा गया है.

संसद के शीतकालीन सत्र में अभी तक हंगामे के चलते कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पाई. विपक्ष के हंगामे के चलते आज प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल पाया और बार-बार स्थगन के बाद कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद परिसर में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के विरोध प्रदर्शन के तौर-तरीकों को अशोभनीय तथा प्रतिपक्ष के बड़े नेताओं के आचरण को संसदीय परंपराओं को प्रतिकूल बताया और कहा कि सभी को संसद की गरिमा, मर्यादा और प्रतिष्ठा को बनाए रखना चाहिए. वहीं विपक्ष ने भी आज बड़ा कदम उठाते हुए राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया. वहीं हिमाचल प्रदेश से भी एक बड़ी खबर आई है, कुल्लू में एक बस खाई में गिर गई, जिसमें 1 की मौत 25 लोग घायल हो गए हैं. दिनभर की बड़ी खबरों के लिए इस LIVE BLOG के साथ जुड़े रहें.

LIVE UPDATES:

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.