LIVE: गुजरात के भरूच में इंडस्ट्रियल यूनिट में विस्फोट में चार श्रमिकों की मौत​

 संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में चीन से जुड़े मुद्दे पर कहा कि एलएसी पर स्थिति सामान्‍य है और हालात सुधारने के लिए दोनों ही देश प्रतिबद्ध हैं. वहीं महाराष्ट्र में मुख्‍यमंत्री पद को लेकर किसी का नाम साफ नहीं हुआ है.

देश में आज कई मुद्दे छाए हुए हैं. गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक फैक्टरी के भंडारण टैंक में विस्फोट होने से चार श्रमिकों की मौत हो गई. भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ, जब श्रमिक औद्योगिक अपशिष्ट उपचार करने वाली कंपनी ‘डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के परिसर में एक भंडारण टैंक के ऊपर काम कर रहे थे. साथ ही नोएडा के दलित प्रेरणा स्‍थल पर बैठे 700 से ज्‍यादा किसानों को हिरासत में लिया गया है. इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और किसानों ने जमकर नारेबाजी की है. साथ ही मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.  शिक्षा जगत से भी एक खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत जल्द ही सीबीएसई के 9वीं और 10वीं के सोशल साइंस और साइंस के सब्जेक्ट में भी बदलाव देखने का मिल सकता है. मैथ्स की तरह इन दोनों सब्जेक्ट्स में भी स्टैंडर्ड और एडवांस्ड लेवल लाया जा सकता है.  उधर, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में कहा कि चीन से लगती एलएसी पर स्थिति सामान्‍य है. इसके अलावा महाराष्‍ट्र में अभी तक मुख्‍यमंत्री पद को लेकर किसी का नाम साफ नहीं हो सका है तो बदांयू के जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में आज सुनवाई पूरी नहीं हो सकी है और अब इस मामले में 10 दिसंबर को सुनवाई होगी. 

LIVE UPDATES:

 NDTV India – Latest