LIVE: धरती की ओर बढ़ा सुनीता विलियम्स के लाने वाला कैप्सूल, धड़कनें बढ़ाने वाले पल आखिरी 46 मिनट जारी​

 NASA Sunita Williams Return LIVE Updates: 9 महीने से अधिक के वक्त का इंतजार बस खत्म होने को है. भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स धरती पर लैंड करने को तैयार हैं.

9 महीने से अधिक के वक्त का इंतजार बस खत्म होने को है. भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स धरती पर लैंड करने को तैयार हैं. हम आपको पल-पल के अपडेट्स यहां दे रहे हैं. उनके साथ बुच विल्मोर और 2 अन्य साथी अंतरिक्ष यात्री भी आ रहे हैं. SpaceX के ड्रैगन कैप्सूल में ही ये चार अंतरिक्ष यात्री बैठे आ रहे हैं. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से उड़ान भरने के 17 घंटे के बाद ड्रैगन कैप्सूल भारतीय समयानुसार तड़के सुबह 3.27 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा तट के पास समंदर में पैराशूट की मदद से गिरेगा.

  • 3.02 AM: अब बस कुछ ही पलों में सुनीता विलियम्‍स समेत अन्‍य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ड्रैगन धरती के वायुमंडल में प्रवेश करेगा. इसका प्रोसेस शुरू हो गया है. फ्लोरिडा के तट पर स्पलैशडाउन के लिए तैयार होने के कारण फ्रीडम धरती के ऊपर स्वायत्त रूप से उड़ रहा है.
  • 2.38 AM- कैप्सूल से ट्रंक सफलता के साथ अलग हो गया. इसके साथ सबसे मुश्किल 46 मिनट शुरू हो गए. चारों अंतरिक्षयात्री अब धरती में ओर बढ़ने ही वाले हैं.
  • 2.50 AM- वह पल शुरू होने वाला है, पूरा कैप्सूल आग के गोले में बदल जाएगा. धरती के वातावरण में घर्षण के कारण 3500 फारेनहाइट तक कैप्सूल तप जाता है. इसका मतलब है कि तापमान इतना बढ़ जाता है कि लोहा भी पानी हो जाए. लेकिन कैप्सूल में लगीं विशेष धातुएं कैप्सूल को गर्मी से बचाती हैं. इन सबसे मुश्किल मिनटों में कैप्सूल का सिग्नल भी टूट जाता है. नासा के मुताबिक यह समय करीब सात से 10 मिनट तक का रहता है.
  • 2.54 AM- नासा के कमेंटेटर बता रहे हैं कि कैप्सूल जब धरती से  करीब 18 हजार फीट नजदीक आएगा तो इसकी रफ्तार 350 मील (करीब 500 किलोमीटर) के करीब हो जाएगी. उसी समय पैराशूट खुलेंगे. यह सबसे रोमांचक पल होते हैं. पैराशूट के साथ चारों यात्रियों को ला रहा कैप्सूल समंदर में लैंड करेगा.
  • 2.56 AM- नासा के सभी साइंटिस्ट की नजरें स्क्रीन पर टिकी हुई हैं. धड़कनें बढ़ाने वाला पल शुरू हो गया है.

10 दिन का मिशन 9 महीने के इंतजार में बदला

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, यह दोनों ही अंतरिक्ष यात्री पिछले साल 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की पहली चालक दल परीक्षण उड़ान (क्रू टेस्ट फ्लाइट)  पर बैठकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरी थी. वैसे तो मिशन केवल 10 दिन का था लेकिन स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी आने की वजह से दोनों धरती पर वापस नहीं आ सके.

कोशिशें कई बार हुईं. आखिरकार दोनों स्पेस स्टेशन पर ही काम पर लग गए. अब यह जोड़ी दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ वापस आ रही है. इन चारों को धरती पर वापस लाने और उनकी जगह स्पेस स्टेशन पर रिप्लेसमेंट के तौर पर चार अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के लिए नासा ने SpaceX के साथ मिलकर क्रू 10 मिशन भेजा. इसके यान, ड्रैगन ने 4 अंतरिक्ष यात्रियों को पहले स्पेस स्टेशन तक पहुंचाया और अब सुनीता विलियम्स समेत 4 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर धरती पर वापस आ रहा.

यह भी पढ़ें: धरती पर उतरते स्पेसक्राफ्ट बन जाएगा आग का गोला- फिर भी सुनीता रहेंगी बिल्कुल सेफ, ‘ड्रैगन’ किस चीज का बना है?

 NDTV India – Latest