LIVE: रांची में दो लोगों के शव मिले, पत्थर मारकर हत्या की आशंका​

 देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें…

रांची के दो अलग-अलग इलाकों से दो व्यक्तियों के शव बरामद किए गए जिनकी पत्थर मारकर हत्या किए जाने की आशंका है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, एक शव शनिवार सुबह चुटिया थाना क्षेत्र के बनास तालाब के पास मिला जबकि दूसरा शव शुक्रवार शाम कोतवाली थाना क्षेत्र में किशोरगंज चौक और बड़ा तालाब के बीच एक टेंट हाउस के पास बरामद हुआ. पुलिस उपाधीक्षक कुमार वी. रमन ने बताया कि तालाब के पास मिला शव दीपक नामक व्यक्ति का है जो बिहार का निवासी था और वह रांची में किराए के मकान में रहता था.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. बता दें उत्तराखंड के ऊपरी क्षेत्रों में सुबह से बर्फबारी हो रही है. जोशीमठ के औली में सुबह से जमकर बर्फबारी हुई है. इसके अलावा  यमनोत्री, गंगोत्री, हर्षिल, जानकीचट्टी, खरसाली, केदारनाथ, बदरीनाथ क्षेत्र में बर्फबारी हुई है.

यूक्रेनी सैनिक सरेंडर करते हैं, तो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे: रूस

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी सुरक्षा परिषद को दिए बयान में यूक्रेनी अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने सैनिकों से कहें कि वे भी अपने हथियार डाल दें. इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर यूक्रेनी सैनिक सरेंडर करते हैं, तो उनकी सुरक्षा रूस सुनिश्चित करेगा. अमेरिका और रूस के बीच हुई बातचीत के बाद पुतिन ने शुक्रवार को ऐलान किया कि कुर्स्क क्षेत्र में सरेंडर करने वाले यूक्रेनी सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. उनका ये बयान ट्रंप की युद्ध खत्म होने की उम्मीद और सैनिकों को बख्शने की  अपील के बाद आया है.

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अपील की है कि रूसी सेना द्वारा “पूरी तरह से घिरे” हजारों यूक्रेनी सैनिकों की जान “बख्श दी जाए”. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि उन्होंने गुरुवार को पुतिन के साथ फोन पर यह अपील की. ट्रम्प ने पोस्ट में लिखा  “हमने कल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बहुत अच्छी और उत्पादक चर्चा की, और इस बात की बहुत अच्छी संभावना है कि यह भयानक, खूनी युद्ध आखिरकार समाप्त हो सकता है – लेकिन, इस समय, हजारों यूक्रेनी सैनिक पूरी तरह से रूसी सेना से घिरे हुए हैं, और बहुत खराब और कमजोर स्थिति में हैं.” ट्रंप ने आगे लिखा “मैंने राष्ट्रपति पुतिन से दृढ़ता से अनुरोध किया है कि उनकी जान बख्श दी जाए. यह एक भयानक नरसंहार होगा, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से नहीं देखा गया है.”

देश-दुनिया की तमाम खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग न्यूज के साथ

 NDTV India – Latest