January 21, 2025
Live: राहुल गांधी क्या संभल जा पाएंगे? महाराष्ट्र के अगले सीएम का नाम कब तय होगा

Live: राहुल गांधी क्या संभल जा पाएंगे? महाराष्ट्र के अगले सीएम का नाम कब तय होगा​

Rahul Gandhi Sambhal Visit: राहुल गांधी संभल का दौरा करने का ऐलान कर चुके हैं. जबकि संभल में 10 दिसंबर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है. जानिए सभी अपडेट...

Rahul Gandhi Sambhal Visit: राहुल गांधी संभल का दौरा करने का ऐलान कर चुके हैं. जबकि संभल में 10 दिसंबर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है. जानिए सभी अपडेट…

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस सांसदों के साथ आज संभल का दौरा करने वाले हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि राहुल गांधी के साथ अन्य कांग्रेस के नेता भी संभल जाएंगे. वहीं संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने पड़ोसी जिलों में तैनात पुलिस के अधिकारियों को एक पत्र लिखकर उनसे राहुल गांधी को उनके जिलों की सीमाओं पर रोकने का आग्रह किया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाधिकारी के पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है और पुलिस तंत्र का खुला दुरुपयोग है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी संभल का दौरा कर सकती हैं.

वहीं आज ही बीजेपी विधायक दल की महाराष्ट्र में बैठक होने वाली है. इसमें महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा. पर्यवेक्षक के रूप में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी मौजूद रहेंगे.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.