तीन बार के BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता को सोमवार को आठवीं दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में नया विधानसभा अध्यक्ष चुना गया.
दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है. आज से दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. दिल्ली विधानसभा में पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रदर्शन पर कैग की 14 लंबित रिपोर्ट पेश करने वाली है. ऐसे में आप और बीजेपी के बीच घमासान होने के पूरे आसार है. बीते दिन भी विपक्ष ने सीएम कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने को लेकर जोरदार हंगामा किया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि BJP ने विधानसभा में सीएम कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी है. उन्होंने इसे दिल्ली सरकार द्वारा सिख विरोधी और दलित विरोधी एक्शन बताया. आतिशी ने इसके अलावा महिलाओं को 2500 रुपये देने के मामले पर भी दिल्ली सरकार को घेरने का प्रयास किया.
Delhi Assembly Live Updates:
NDTV India – Latest