अमेरिका में सत्ता की चाबी 7 स्विंग स्टेट्स के पास मानी जाती है. इन राज्यों के पास सबसे ज्यादा इलेक्टर्स हैं और ऐसा कहा जाता है कि इन राज्यों के मतदाताओं का मूड बदलता रहता है.
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलिना जीत लिया है. अमेरिका के इतिहास में यह सबसे महत्वूर्ण दिन है. अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग स्टेट्स’के. अमेरिका के सात राज्यों पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना को स्विंग स्टेट्स कहा जाता है. चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन स्विंग स्टेट्स में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. स्विंग स्टेट्स के पेंसिलवेनिया में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में कड़ी टक्कर नजर आ रही है. पेंसिल्वेनिया सबसे बड़ा स्विंग स्टेट है, जहां 19 इलेक्टोरल वोट्स हैं.
अब तक 7 स्विंग स्टेट्स में से 5 के रुझान सामने आए हैं, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप बढ़त बनाए हुए हैं. 2 राज्यों के रुझान अभी तक आने शुरू नहीं हुए हैं.
अमेरिका में कुल 538 वोट के लिए मतदान होता है. 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है. इस चुनाव को ऐतिहासिक बताया जा रहा है क्योंकि यह पिछले कई दशकों में राष्ट्रपति पद के सबसे कड़े मुकाबले वाले चुनावों में से एक माना जा रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है आपके तकिये का कवर! पहले समझें इसके कारण और फिर जानें इसका उपाय
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत, अपने ही नागरिकों के लिए बंद किए दरवाजे, बॉर्डर पर फंसे कई लोग
न हां, न ना, बस ले लिया PM मोदी का नाम, बिहार चुनाव में 40 सीटों के सवाल पर चिराग का रहस्यमय जवाब