March 26, 2025
Live: सीएम रेखा गुप्ता आज पेश करेंगी दिल्ली का बजट, जानें हर एक अपडेट

LIVE: सीएम रेखा गुप्ता आज पेश करेंगी दिल्ली का बजट, जानें हर एक अपडेट​

भारतीय जनता पार्टी पिछले महीने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है. ऐसे में आज बजट में दिल्लीवासियों के लिए क्या बड़े ऐलान होंगे, इस पर सभी की नजरें टिकी है.

भारतीय जनता पार्टी पिछले महीने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है. ऐसे में आज बजट में दिल्लीवासियों के लिए क्या बड़े ऐलान होंगे, इस पर सभी की नजरें टिकी है.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 27 साल बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार का पहला बजट मंगलवार को पेश करेंगी. वित्त मंत्रालय का प्रभार उनके ही पास है. दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित ‘खीर’ समारोह में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के इतिहास में पहली बार बजट पेश होने से पहले इस तरह का समारोह आयोजित किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली का बजट पेश कर रही है. जिस तरह भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, उसी तरह हम 27 साल बाद लौटे हैं. इस अवसर पर हमने भगवान राम को खीर का भोग लगाया, जो दिल्ली के विकास की मिठास का प्रतीक है.’

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.