भारतीय जनता पार्टी पिछले महीने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है. ऐसे में आज बजट में दिल्लीवासियों के लिए क्या बड़े ऐलान होंगे, इस पर सभी की नजरें टिकी है.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 27 साल बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार का पहला बजट मंगलवार को पेश करेंगी. वित्त मंत्रालय का प्रभार उनके ही पास है. दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित ‘खीर’ समारोह में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के इतिहास में पहली बार बजट पेश होने से पहले इस तरह का समारोह आयोजित किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली का बजट पेश कर रही है. जिस तरह भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, उसी तरह हम 27 साल बाद लौटे हैं. इस अवसर पर हमने भगवान राम को खीर का भोग लगाया, जो दिल्ली के विकास की मिठास का प्रतीक है.’
NDTV India – Latest
More Stories
विदेश सचिव विक्रम मिस्री, डिप्टी एनएसए अगले सप्ताह जाएंगे अमेरिका
चीन और पाकिस्तान का गठजोड़ से कैसे निपट सकता है भारत? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
गाजियाबाद में एसीपी कार्यालय की छत गिरी, सब इंस्पेक्टर की दबने से मौत