देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.
देश भर आज रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली जा रही है. इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रामनवमी शोभा यात्रा के लिए बिहार, पश्चिम बंगाम, उत्तर प्रदेश में खास बंदोबस्त किए गए हैं. पश्चिम बंगाल के कई जिलों में शोभायात्रा निकालने के लिए कोर्ट से इजाजत ली गई है. पीएम मोदी ने रामनवमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. महाराष्ट्र में जलगांव महानगरपालिका द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्रों से संबंधित कथित धोखाधड़ी के लिए 43 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने जन्म प्रमाणपत्र जारी करने में कथित अनियमितताओं के मामले को उठाया था. उन्होंने दावा किया था कि घोटाले के तहत महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्याओं को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे थे. एफआईआर के अनुसार, जन्म प्रमाणपत्रों में कथित तौर पर फर्जी या असंबंधित पते सूचीबद्ध थे और कई मामलों में जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम के तहत आवश्यक अस्पताल के रिकॉर्ड या कानूनी हलफनामों का अभाव था.
NDTV India – Latest