संसद परिसर में केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ विपक्ष ने प्रदर्शन किया. विपक्ष मांग कर रहा है कि अमित शाह राज्यसभा में दिए भाषण पर माफी मांगें.
राज्य सभा में आज संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान को लेकर विपक्ष को घेरा. रिजिजू ने कहा कि कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में बाबा साहेब के प्रति हमारे श्रद्धा भाव को स्पष्ट रूप से दर्शाया. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर जी का अपमान किया. कांग्रेस पार्टी ने इतने सालों तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब का अपमान किया और 1952 में एक साजिश के तहत उन्हें चुनाव में हराया…मैं बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने वाला व्यक्ति हूं. जब रिजिजू विपक्ष को घेर रहे थे, तब सदन में जोरदार हंगामा हो रहा था. जिसकी वजह से राज्य सभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई, लेकिन हंगामे की वजह से सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं लोकसभा में भी हंगामा होने की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
LIVE UPDATE:
NDTV India – Latest
More Stories
BPSC: बिहार के 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई
8000 फीट पर एक्शन करते दिखेंगे टॉम क्रूज, मिशन: इम्पॉसिबल इस बार कर देगी रोंगटे खड़े
एक दूसरे पर गोली नहीं चलाएंगे, बॉर्डर पर कम होगी सैनिकों की संख्या… भारत-पाक DGMO में बनी सहमति