Live Updates: पीएम मोदी ने खो-खो विश्व कप में भारतीय पुरुष और महिला टीम की जीत को बताया ऐतिहासिक​

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय महिला और पुरुष टीम को खो-खो विश्व कप जीतने पर बधाई दी. भारतीय महिला टीम ने रविवार को नेपाल के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 78-40 की शानदार जीत दर्ज की.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारतीय महिला और पुरुष टीम को खो-खो विश्व कप जीतने पर रविवार को बधाई दी और कहा कि आज भारतीय खो-खो के लिए बहुत बड़ा दिन है. भारतीय पुरुष टीम ने रविवार को यहां पहले खो-खो विश्व कप के फाइनल में नेपाल पर 54-36 की शानदार जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय पुरुष टीम की यह सफलता महिला टीम की फाइनल में नेपाल को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम करने के बाद मिली.  

भारतीय महिला टीम ने रविवार को यहां नेपाल के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 78-40 की शानदार जीत दर्ज की

मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारतीय महिला टीम को पहला खो-खो विश्व कप जीतने पर बधाई. यह ऐतिहासिक जीत उनके अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प और ‘टीम वर्क’ का परिणाम है.”

 NDTV India – Latest