सत्र के दौरान केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद से पारित कराने का प्रयास करेगी. इसमें वक्फ बिल समेत 16 विधेयक शामिल हैं. ऐसे में आसार हैं कि वक्फ बिल पर हंगामा देखने को मिल सकता है.
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. परंपरा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्र के पहले दिन संसद भवन परिसर में हंस द्वार के नजदीक महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देंगे. साथ ही 26 नवंबर को संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर एक विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम संविधान सदन में होगा. बता दें कि संसद के पुराने भवन को अब संविधान सदन जाता है. यहीं सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
सत्र के दौरान केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद से पारित कराने का प्रयास करेगी. इसमें वक्फ बिल समेत 16 विधेयक शामिल हैं. ऐसे में आसार हैं कि वक्फ बिल पर हंगामा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा बैंकिंग नियम (संशोधन) विधेयक और रेलवे (संशोधन) विधेयक भी पेश किए जाएंगे, जिन्हें लोकसभा में पिछले सत्र में पेश किया गया था, लेकिन वे पारित नहीं हो पाए थे. राज्यसभा में भारतीय वायुयान विधेयक पेश किया जाएगा जिसे मानसून सत्र में लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी है. कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल ऐतराज कर सकते हैं. ऐसे में संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहना तय माना जा रहा है.
LIVE UPDATES
NDTV India – Latest
More Stories
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हो रहा राजनीतिकरण, BJP का ‘ब्रांड’ बनाने की कोशिश… कांग्रेस करेगी ‘जयहिंद सभा’
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 31 नक्सली ढेर, PM मोदी बोले- नक्सलवाद पर हमारा अभियान सही दिशा में
US की कतर के साथ 1.2 ट्रिलियन डॉलर की ऐतिहासिक डील