मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए आज संदेशखाली जाएंगी. पश्चिम बंगाल का यह अज्ञात द्वीप इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव से पहले सुर्खियों में आया था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली का दौरा करेंगी. लोकसभा चुनाव से पहले यौन उत्पीड़न विवाद सामने आने के बाद यह पहली बार है, जब ममता बनर्जी वहां जा ही हैं. हालांकि विपक्ष के नेता भाजपा के सुवेंदु अधिकारी भी पीछे नहीं रहेंगे. अधिकारी ने घोषणा की है कि ममता बनर्जी की यात्रा के अगले दिन वह इस इलाके में ‘जन संजोग यात्रा’ निकालेंगे.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए संदेशखाली जाएंगी. पश्चिम बंगाल का यह अज्ञात द्वीप इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव से पहले सुर्खियों में आया था.
यौन उत्पीड़न और भूमि कब्जाने की कथित घटनाओं के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. उन्होंने स्थानीय तृणमूल नेता शेख शाहजहां और उनके दो सहयोगियों शिबू प्रसाद हाजरा और उत्तम सरदार को इसके लिए दोषी ठहराया था. बाद में दोनों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया.
Live Updates:
NDTV India – Latest
More Stories
क्या कैंसर के इलाज के दौरान एक्सरसाइज करना फायदेमंद है? जानिए 10 बातें
हूबहू अपनी मम्मी ऐश्वर्या राय की कॉपी है आराध्या, वीडियो देख कहेंगे आ रही है अगली ब्यूटी क्वीन
HP Board 10th Result 2025: एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट hpbose.org पर जारी, साइना ठाकुर ने किया टॉप