दिल्ली पुलिस ने नियमित जांच के दौरान एक कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन को स्टेटिक सर्विलांस टीम ने रोका था. हालांकि नकदी को लेकर कार मालिक आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस ने नियमित जांच के दौरान एक कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि वाहन को स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने रोका. कार को संगम विहार निवासी वसीम मलिक (24) चला रहा था. उन्होंने बताया कि कार मलिक ने खुद को स्क्रैप डीलर बताया है. अधिकारियों ने बताया कि हालांकि नकदी के लिए वह आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके कारण अधिकारियों ने राशि जब्त कर ली. अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी पैसे के स्रोत की जांच कर रहे हैं और कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
देखते ही देखते कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल, इस्तेमाल करें बाल बढ़ाने का रामबाण Rosemary Oil
100 साल से भी ज्यादा पुराना है ये टी-स्टॉल, नहीं है कोई दुकानदार, ग्राहक खुद बनाकर पीते हैं चाय, देखें Video
संगम घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब, ट्रैफिक जाम ने फिर बढ़ाई दिक्कत, महाकुंभ में आज क्या-क्या