दिल्ली पुलिस ने नियमित जांच के दौरान एक कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन को स्टेटिक सर्विलांस टीम ने रोका था. हालांकि नकदी को लेकर कार मालिक आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस ने नियमित जांच के दौरान एक कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि वाहन को स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने रोका. कार को संगम विहार निवासी वसीम मलिक (24) चला रहा था. उन्होंने बताया कि कार मलिक ने खुद को स्क्रैप डीलर बताया है. अधिकारियों ने बताया कि हालांकि नकदी के लिए वह आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके कारण अधिकारियों ने राशि जब्त कर ली. अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी पैसे के स्रोत की जांच कर रहे हैं और कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
जिस कुर्रेगुट्टालू पहाड़ पर कभी लाल आतंक का राज था, वहां आज शान से तिरंगा लहरा रहा है… अमित शाह
भारत का ‘भार्गवास्त्र’ दुश्मन के ड्रोन्स को पल भर में करेगा नष्ट, सफलतापूर्वक परीक्षण
Explainer: Balochistan को लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करने की मांग हुई तेज़, पाकिस्तान की परेशानी बढ़ी