एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 का आगाज हो चुका है. 3 मौजूदा प्रधानमंत्री और एक पूर्व पीएम समेत इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कई दिग्गज शिरकत करेंगे. पीएम मोदी समिट का आगाज करेंगे.
भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जियो पॉलिटक्स हो या अर्थव्यवस्था सबको नया आयाम मिल रहा है. वहीं, यूरोप और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्षों के बीच भारत एक जिम्मेदार और आसरदार आवाज़ के तौर पर उभरा है… और इस युग में दुनिया मार्गदर्शन के लिए भारत की ओर देख रही है. ऐसे में एनडीटीवी 21 और 22 अक्टूबर को ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 – द इंडिया सेंचुरी’ (NDTV World Summit 2024 – The India Century) को लेकर आया है. इस शिखर सम्मेलन में नया चैनल ‘एनडीटीवी वर्ल्ड’ भी लॉन्च होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वर्ल्ड समिट की शुरुआत होगी. एनडीटीवी वर्ल्ड समिट का आगाज पीएम मोदी के संबोधन से होगा. समिट में देश-दुनिया के बड़े चेहरे मौजूद रहेंगे. भूटान के पीएम दाशो शेरिंग तोबगे, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली और ब्रिटेन के पूर्व पीएम लॉर्ड डेविड कैमरन भी मैजूद रहेंगे. इसके अलावा कई बड़े कारोबारी, फिल्म और साहित्य के जुड़े बड़े नाम भी एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में शिरकत करेंगे.
NDTV World Summit LIVE Updates…
NDTV India – Latest
More Stories
Karan Arjun Re-Release Box Office Day 1: 2024 की रि रिलीज फिल्मों में दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी करण अर्जुन, पहले दिन इतनी की कमाई
Guru pradosh vrat 2024 : नवंबर में इस दिन रखा जाएगा गुरु प्रदोष व्रत, यहां जानिए भोग और पूजा मुहूर्त
बाबा रामदेव ने बताया 5 मिनट का नुस्खा, इससे पूरे शरीर का पॉल्यूशन, रेडिएशन और टॉक्सिंस निकल आएगा बाहर