महाकुंभ 2025 का अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति से शुरू हो रहा है. सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने संगम में डुबकी लगाई.
आस्था के संगम यानि महाकुंभ (Mahakumbh 2025) की शुरुआत हो चुकी है. कड़ाके की ठंड में प्रयागराज में संगम पर डुबकी के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान (Amrit Snan) शुरू हो गया है, जहां 13 विभिन्न अखाड़ों के साधु बारी-बारी से डुबकी लगाने जा रहे हैं. महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हुआ. इस खास मौके पर 13 अखाड़ों के साधु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए जुलूस के साथ निकले. महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़ो ने मंगलवार सुबह से ही जुलूस निकालना शुरू कर दिया है.
महाकुंभ की महाकवरेज के लिए यहां क्लिक करें
हाथ में फरसे-तलवारें, जय भोले की गूंज, महाकुंभ में नागाओं का अमृत स्नान देखिए#MahaKumbh2025 | #Prayagraj pic.twitter.com/ZsNxyARSe4
— NDTV महाकुंभ (@NDTVMahakumbh) January 14, 2025
आनंद अखाड़े के कुमार स्वामी जी महाराज ने कहा, “इससे (महाकुंभ) बड़ा कुछ नहीं है. जो लोग यहां आ पाते हैं, वे बहुत भाग्यशाली हैं… जहां भी हम देखते हैं, लोग आपस में ही लड़ रहे हैं, यहां शांति है. यहां उपस्थित होने और सबकुछ घटित होते देखने मात्र से ही आनंद और शांति मिलती है… हमारे ऋषि-मुनि और शास्त्र हमेशा से विश्व में शांति चाहते रहे हैं. मैं अपने महान ऋषियों और धार्मिक ग्रंथों को नमन करता हूं, मैं इस दिन को देने के लिए हमारी धरती और भगवान शिव को नमन करता हूं, सभी को यहां आना चाहिए…”
मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के दिन SSP कुंभ मेला राजेश द्विवेदी ने कहा, “सभी अखाड़े अमृत स्नान के लिए आगे बढ़ रहे हैं. स्नान क्षेत्र की ओर जाने वाले अखाड़ा मार्ग पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस, घुड़सवार पुलिस और अर्धसैनिक बल अखाड़ों के साथ चल रहे हैं.”
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को महाकुंभ मेला 2025 के दौरान ‘मकर संक्रांति’ के अवसर पर संगम में पवित्र डुबकी लगाते हुए विदेशी भक्त
उत्तर प्रदेश: महाकुंभ और मकर सक्रांति के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु एकत्रित हुए. महामंडलेश्वर महानिर्वाणी अखाड़ा के महाराज स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती ने कहा, “बहुत दिव्यता का अनुभव हो रहा है… चारो तरफ उत्साह और हर्षोल्लास है… यह अद्भुत दृश्य है… अपेक्षा से अधिक भीड़ यहां उपस्थित है… लेकिन जितने कम समय में योगी सरकार ने जो अत्यधिक सुविधाओं से युक्त, संपन्न और सुरक्षित कुंभ की व्यवस्था की है वो सराहनीय है.”
महाकुंभ में संगम के तट पर साधु-संताओं का बड़ा रैला अमृत स्नान के लिए पहुंच रहा है. संगम के तट पर अमृत स्नान के लिए साधु संत. मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के साथ महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के साधुओं ने पवित्र स्नान किया.
आज महाकुंभ का पहला अमृत स्नान है, इस खास अवसर पर प्रयागराज में देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. आस्था के संगम में डुबकी लगने पहुंचे श्रद्धालु बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
संगम में डुबकी लगाने के लिए जाते हुए निरंजनी अखाड़ा
Video : हर हर महादेव… सुबह के अंधेरे में अमृत स्नान के लिए निकले नागा साधु
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के साथ महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के साधुओं ने पवित्र स्नान किया.
संगम में डुबकी लगाने के लिए साधु-संत जुलूस के साथ पहुंच रहे हैं.
देखिए, जब स्नान के लिए घोड़ों पर निकले नागा संन्यासी #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/3FuTN5unB2
— NDTV महाकुंभ (@NDTVMahakumbh) January 14, 2025
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान है. इस मौके पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. देखिए ड्रोन विजुल्स
#WATCH प्रयागराज: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान है, विभिन्न अखाड़ों के साधु डुबकी लगाएंगे। pic.twitter.com/jnbSfOCGPx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में नागा साधु हाथ में फरसे-तलवारें लेकर पहुंच रहे हैं. संगम पर चारों तरफ जय भोले की गूंज सुनाई दे रही है.
आचार्य महामण्डलेश्वर, श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़ा स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया, “… राजसी शाही स्नान देव दुर्लभ है, देवताओं को भी दुर्लभ है. आज सूर्य उत्तरायण होंगे इस तिथि की प्रतीक्षा देश के सभी संत करते हैं… भारतीय परंपरा में इस स्नान को लेकर बड़ा कौतूहल रहता है. इस स्नान को देखने के लिए देवता भी तरसते हैं… आज लगभग 3-4 करोड़ लोग पवित्र स्नान करेंगे.
पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के सफल समापन के बाद प्रयागराज महाकुंभ का सोमवार से आगाज हो चुका है. अब सबकी निगाहें ‘शाही स्नान’ पर टिकी हैं जिसे इस साल सरकार ने ‘अमृत स्नान’ का नाम दिया है.
महाकुंभ 2025 का अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति से शुरू होने जा रहा है. महाकुंभ के अमृत स्नान में सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा अमृत स्नान के लिए जा रहे हैं. स्नान का समय 40 मिनट होगा. ये घाट से सुबह 6:55 बजे निकलेंगे और 7:55 बजे शिविर में पहुंचेंगे.
मकर संक्रांति पर आज महाकुंभ का पवित्र ‘अमृत स्नान’
पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के सफल समापन के बाद प्रयागराज महाकुंभ का सोमवार से आगाज हो गया है. अब सबकी निगाहें ‘शाही स्नान’ पर टिकी हैं जिसे इस साल सरकार ने ‘अमृत स्नान’ का नाम दिया है. #MahaKumbh2025 | #MahaKumbh pic.twitter.com/oxz2lTOOMh
— NDTV महाकुंभ (@NDTVMahakumbh) January 14, 2025
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया, “सभी अखाड़ों को अमृत स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है और सभी अखाड़े एक के बाद एक पवित्र डुबकी लगाएंगे… बहुत ही दिव्य और स्वच्छ कुंभ है.”
NDTV India – Latest
More Stories
सूफी के सरताज बिस्मिल ने की शादी, पहुंचे साजिद, मलाइका, मीका, सोनू निगम जैसे सितारे
Jailer 2 Teaser: गोली, बम और खून से खेलता दिखा 74 साल का सुपरस्टार, जवान, पुष्पा 2 और केजीएफ को जाएंगे भूल
30 लाख भेजो, वरना बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे… : लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री को मिली धमकी