January 18, 2025
Shankarrao Chavan Government Hospital

Shankarrao Chavan Government Hospital deaths: महाराष्ट्र में दवा के अभाव में एक दिन में 12 शिशुओं सहित 24 मौतें

विपक्ष ने कहा कि इन मौतों पर ट्रिपल इंजन की सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

Nanded Hospital deaths: महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 12 नवजात शिशुओं सहित 24 लोगों की मौत से सनसनी फैल गई। अस्पताल के डीन ने इन मौतों की वजह को दवाओं और अस्पताल कर्मचारियों की कमी को जिम्मेदार ठहराया है। नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल की यह घटना है। मौतों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में कहा कि अस्पताल में क्या हुआ, इसके बारे में अधिक जानकारी मांगी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। उधर, 24 घंटे में 24 मौतों पर विपक्ष ने सरकार को घेरा है। विपक्ष ने कहा कि इन मौतों पर ट्रिपल इंजन की सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

क्या कहा अस्पताल के डीन ने?

नांदेड के शंकर राव चव्हाण सरकारी अस्पताल के डीन ने कहा कि पिछले 24 घंटों में हुई 24 मौतों में से 12 वयस्कों की मौत विभिन्न बीमारियों से हुई हैं। इसमें ज्यादातर सांप के काटने के कारण हुई। डीन ने बताया कि 12 शिशुओं में आधा दर्जन लड़की और इतने की लड़के हैं। डीन ने कहा कि अस्पताल में काफी अधिक कर्मचारियों के ट्रांसफर की वजह से हम काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

70 से 80 किलोमीटर के दायरे में यह थर्ड लेवल का केयर सेंटर है। यहां दूरदराज से काफी मरीज आते हैं। कुछ दिनों से हमारे यहां रोगियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है लेकिन बजट की समस्या जस की तस बनी रह रही। हमें बजट की कमी से भी जूझना पड़ता है। डीन ने कहा, “एक इंस्टीट्यूट हैफकिन है। हमें उनसे दवाएं खरीदनी थीं लेकिन वह भी नहीं हुआ। लेकिन हमने स्थानीय स्तर पर दवाएं खरीदीं और मरीजों को मुहैया कराईं।”

विपक्ष ने बोला शिंदे सरकार पर हमला

महाराष्ट्र में विपक्ष ने राज्य में एकनाथ शिंदे सरकार पर चौतरफा हमला करते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार (भाजपा, एकनाथ शिंदे सेना और एनसीपी के अजीत पवार गुट की) को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने सोमवार को अस्पताल का दौरा किया।

पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा कि कुल 24 लोगों की जान चली गई। 70 की हालत अभी भी गंभीर है। चिकित्सा सुविधाओं और कर्मचारियों की कमी है। कई नर्सों का स्थानांतरण कर दिया गया। उनकी जगह कोई और नहीं दिया गया। कई मशीनें काम नहीं कर रही हैं। अस्पताल की क्षमता 500 है लेकिन मरीज 1,200 भर्ती हैं। मैं अजित पवार से (इस बारे में) बात करूंगा। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए और स्थिति को नियंत्रित करना चाहिए।

ट्रिपल इंजन सरकार है मौतों की जिम्मेदार

शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार सभी 24 निर्दोष लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार है। उन्हें जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। एनसीपी के प्रवक्ता विकास लवांडे ने कहा कि नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 24 घंटों में 24 मौतें हुईं, जिनमें 12 नवजात शिशु भी शामिल हैं, जो राज्य सरकार द्वारा दवा की आपूर्ति की कमी के कारण हुई। ऐसी सरकार पर शर्म आती है जो केवल त्योहारों और कार्यक्रमों का विज्ञापन करती है।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.