10 years of Make in India: मेक इन इंडिया को शुरू हुए 10 साल बीत गए. जानिए इन 10 सालों में इसके कारण भारत में क्या बदलाव आया…
PM Modi Dream Project Make in India: बुधवार को ‘मेक इन इंडिया’ पहल के दस साल पूरे हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में लालकिला पर दिए अपने पहले Independence Day भाषण में इसका ऐलान किया था. ‘मेक इन इंडिया’ पहल 25 सितम्बर 2014 को लांच की गई थी. वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले दस वर्षों में कई अहम सेक्टरों में भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की पहल आगे बढ़ी है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में देशी और विदेशी निवेश बढ़ा है और Production Linked Incentive (PLI) Scheme के तहत 8.5 लाख रोज़गार के नए अवसर पैदा हुए हैं.
भविष्य की तस्वीर
“Come, Make in India…”पिछले रविवार को न्यूयॉर्क में प्रमुख ग्लोबल टेक सीईओ के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ‘Make in India’ के तहत भारत के भविष्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. प्रधानमंत्री का फोकस AI एप्लीकेशन, डेटा सेंटर, बिजली और ऊर्जा जैसे सेक्टरों में वैश्विक टेक कंपनियों को भारत में सह-विकास, सह-डिज़ाइन और सह-उत्पादन करने के लिए उत्साहित करने पर था. वाणिज्य मंत्रालय में Department for Promotion of Indian Industry and Trade (DPIIT) ने Make in India से जुड़े अहम तथ्य जारी किए हैं. ज़ाहिर है, अब चुनौती मेक इन इंडिया पहल को और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने की होगी.
A salute to every innovator and wealth creator who has powered the spirit of @makeinindia. This initiative has furthered growth and given wings for our Yuva Shakti to dream big! Penned a few thoughts on @LinkedIn. https://t.co/JTXZL5cPxp #10YearsOfMakeInIndia
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “मेक इन इंडिया’ हमारे देश को manufacturing और innovation का पावरहाउस बनाने के लिए 140 करोड़ भारतीयों के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है. यह उल्लेखनीय है कि विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात बढ़ा है, नयी क्षमताओं का निर्माण हुआ है और अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. भारत सरकार ‘मेक इन इंडिया’ योजना को आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है”.
‘Make in India’ के 10 साल:
NDTV India – Latest
More Stories
आग से बचने को कूदे, दूसरी ट्रेन ने कुचला : प्वाइंटर्स में समझिए कैसे एक अफवाह ने निगली जिंदगियां
रूस का बुरा नहीं चाहता, तुरंत रोकिए यूक्रेन वार, नहीं तो… : डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को चेताया
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल : इन रूट्स से बचिए, जानिए कहां-कहां बंद किया गया ट्रैफिक; पढ़िए पूरी एडवाइजरी