Mangal Grah Ka Gochar: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के सेनापति इस समय मिथुन राशि में विराजमान है. लेकिन 3 अप्रैल को वह राशि परिवर्तन करके कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. मंगल ग्रह को साहस, ऊर्जा, शक्ति, पराक्रम और भूमि का कारक माना गया है.
Mars Transit 2025: सेनापति मंगल जल्द ही कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को अग्नि तत्व से जुड़ा ग्रह माना जाता है, जो साहस, ऊर्जा और पराक्रम का प्रतीक है. अब जब मंगल चंद्रमा (Mangal Gochar 2025) की राशि कर्क में प्रवेश करेंगे, तो ये कई राशियों के जीवन में जरूरी बदलाव लाने वाला होगा. मंगल 20 अक्टूबर 2024 को कर्क राशि में (Mars Effects On Zodiac Signs) प्रवेश कर चुके थे, लेकिन दिसंबर में वे वक्री हो गए थे. इसके बाद जनवरी 2025 में मंगल ने मिथुन राशि में प्रवेश किया था. अब, मंगल मार्गी अवस्था में ही 3 अप्रैल 2025 को देर रात 1 बजकर 32 मिनट पर कर्क राशि में एक बार फिर गोचर करेंगे. मंगल का यह गोचर विशेष रूप से मिथुन, कन्या समेत चार राशियों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी (Lucky Zodiac Signs in April) 2025 साबित होगा. इन राशि के जातकों को समाज में मान-सम्मान मिलेगा, साथ ही आय के नए स्रोत भी खुल सकते हैं. आइए जानते हैं कि अप्रैल में मंगल के इस गोचर से किन-किन राशियों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा.
चैत्र नवरात्रि से इन 4 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, हर काम बनेगा, होगा धन लाभ

मंगल गोचर 2025: मिथुन राशि के जातकों की बढ़ेगी आय (Income of Gemini Natives Will Increase)
- मंगल का गोचर मिथुन राशि के दूसरे भाव में होने जा रहा है, जो धन भाव का कारक होता है.
- इस गोचर के प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं.
- इस दौरान आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है, साथ ही आप अपनी बचत भी बढ़ा पाएंगे.
- हालांकि, इस अवधि में आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है.
- ऐसे में आपको फिजूलखर्ची से बचने की जरूरत होगी.
- अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को संतुलित रखते हैं और समझदारी से निवेश करते हैं, तो आपको करियर में भी आगे बढ़ने के अवसर मिल सकते हैं.
- इस गोचर का सकारात्मक प्रभाव आपके प्रमोशन के योग भी बना सकता है.

कन्या राशि के जातकों को मिलेंगे शानदार रिजल्ट (Virgo Natives Will Get Great Results)
- मंगल का गोचर कन्या राशि के 11वें भाव में होने जा रहा है, जो लाभ और सफलता का प्रतीक माना जाता है.
- इस प्रभाव से कन्या राशि के जातकों को अपने मित्रों और सहयोगियों का पूरा समर्थन मिलेगा.
- आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आमदनी में बढ़ोतरी की संभावना रहेगी.
- व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर बेहद लाभकारी साबित हो सकता है.
- कंपटीशन पर आप हावी रहेंगे और अपने व्यवसाय में बेहतर परिणाम हासिल कर पाएंगे.
- खासकर जो लोग सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र से जुड़े कार्यों में हैं, उन्हें इस दौरान सफलता और उन्नति मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं.
वृश्चिक राशि के जातकों में बढ़ेगी आध्यात्मिकता (Scorpio Zodiac In April)
- मंगल का गोचर वृश्चिक राशि के 9वें भाव में होने जा रहा है, जिसे भाग्य भाव कहा जाता है.
- इस परिवर्तन के प्रभाव से वृश्चिक राशि के जातकों में आध्यात्मिकता की भावना प्रबल होगी.
- आपकी सोच पहले की तुलना में अधिक सकारात्मक होगी, जिससे आप अपने काम को बेहतर ढंग से संपन्न कर पाएंगे.
- हालांकि, इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की जरूरत होगी, क्योंकि लापरवाही से आपके जरूरी काम प्रभावित हो सकते हैं.
- इसलिए इस अवधि में सेहत का विशेष ध्यान रखें.
- आपको सलाह दी जाती है कि धार्मिक और नैतिक आचरण अपनाकर अपने कार्यों को आगे बढ़ाएं, जिससे इस गोचर का अधिकतम लाभ मिल सके.
कुंभ राशि वालों को मिलेगी सफलता (Aquarius People Will Get Success)
मंगल का गोचर कुंभ राशि के जातकों के छठे भाव में होने जा रहा है.
इस अवधि में आपको कुछ छोटी-मोटी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आप अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से उन पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे.
इसके अलावा, इस गोचर का सकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर भी दिखाई देगा. अगर आप पहले से किसी स्वास्थ्य समस्या से परेशान थे, तो अब उसमें सुधार होगा, जिससे आप अपने कार्यों पर पूरा ध्यान केंद्रित कर पाएंगे.
साथ ही, समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और आपको अपनी प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
हालांकि, इस दौरान आपको कुछ सावधानियां भी बरतनी होंगी, ताकि किसी भी तरह की बाधा आपके सफलता के रास्ते में न आए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV India – Latest
More Stories
दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान ने भारत के नाम पर रखा बेटी का नाम? जानिए क्यों किया ऐसा
बजट में महिलाओं को 25,00 रुपये देने के ऐलान के बाद CM Rekha Gupta अब किन्हें देंगी 9 हजार?
हाय गर्मी! दिल्ली-NCR में मार्च महीने में ही चढ़ने लगा है पारा, अप्रैल में चलने वाली है लू