Manjulika Video: भुल भुलैया 3 की फेमस किरदार मंजुलिका है. वही मंजुलिका जो परदे पर आती है तो फैन्स में खौफ पसर जाता है. इसके साथ रूह बाबा भी अपने ऐसे पैंतरे चलते हैं कि मंजुलिका का जीना मुहाल कर देते हैं. अब मंजुलिका का वीडियो वायरल हो रहा है.
Manjulika Video: भूल भुलैया 3 की फेमस किरदार मंजुलिका है. वही मंजुलिका जो परदे पर आती है तो फैन्स में खौफ पसर जाता है. इसके साथ रूह बाबा भी अपने ऐसे पैंतरे चलते हैं कि मंजुलिका का जीना मुहाल कर देते हैं. बेशक भूल भुलैया 3 में मोंजोलिका और रूह बाबा की टक्कर देखना अभी बाकी है, लेकिन सड़कों पर अभी से मंजुलिका घूमने लगी है. एक वीडियो फिल्म के रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन ने शेयर किया है जिसमें मुंबई में मंजुलिका घूमती नजर आ रही है. इस तरह भूल भुलैया 3 की रिलीज से पहले ही सड़कों पर खौफ पसर रहा है.
भूल भुलैया 3 के रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मंजू घूम रही है. किसी को भी दिखे तो मुझे बताए.’
NDTV India – Latest
More Stories
Explainer: Balochistan को लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करने की मांग हुई तेज़, पाकिस्तान की परेशानी बढ़ी
वीर सैनिकों के सम्मान में जगमगाए देश भर के रेलवे स्टेशन, देखें Photos
‘भारत को पाकिस्तान पर निशाना साधने में साफ तौर पर सफलता मिली है’: NYT रिपोर्ट