Maroon Color Sadiya Crosses 200 Crore Views On Youtube: भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर इस कदर धमाल मचा रहा है कि हिट्स की गिनती रुकने का ही नाम नहीं ले रही है. इस गाने में आप देख सकते हैं भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को. जिनके साथ हैं खूबसूरत आम्रपाली दुबे.
Maroon Color Sadiya Crosses 200 Crore Views On Youtube: म्यूजिक के मामले में लोगों की पसंद अलग-अलग हो सकती है. कुछ लोगों की पसंद होती है विदेशी पॉप सॉन्ग. तो कुछ लोगों को देसी गाने ही पसंद होते हैं. कुछ लोगों का टेस्ट आंचलिक सॉन्ग को पसंद करने वाला होता है. ऐसे सॉन्ग्स आप भी पसंद करते हैं तो भोजपुरी सॉन्ग आपके लिए अच्छी चॉयस हो सकती है. एक भोजपुरी सॉन्ग तो यूट्यूब पर इस कदर धमाल मचा रहा है कि हिट्स की गिनती रुकने का ही नाम नहीं ले रही है. इस गाने में आप देख सकते हैं भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को. जिनके साथ हैं खूबसूरत आम्रपाली दुबे. दोनों का गाना मैरून कलर की साड़ी पर है. जो साड़ी के बहाने बहुत सारी कहानियां कहता है.
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया इस गाने को यूट्यूब पर सुनना चाहते हैं तो वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी नाम के चैनल पर विजिट कीजिए. इस चैनल पर मरून कलर सड़िया गाने पर हिट्स की बौछार धड़ाधड़ होती चली जा रही है. भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया इस चैनल पर 12 मार्च को अपलोड हुआ था. ये गाना अब यूट्यूब पर 20 करोड़ व्यूज का आंकड़ा छू चुका है. और, इतने पर ही गिनती थमती नजर नहीं आ रही है. लाइक्स के मामले में भी गाने की रफ्तार थम नहीं रही है. मरून कलर सड़िया भोजपुरी सॉन्ग को कल्पना और नीलकमल सिंह ने गाया है. गाने के लिरिक्स लिखे हैं प्यारे लाल यादव ने. इस गाने को डायरेक्ट किया है पराग पाटिल ने.
मरून कलर सड़िया भोजपुरी सॉन्ग
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को डायरेक्ट करने वाले पराग पाटिल ने इस गाने को एक कहानी के रूप में बुना है. ये कहानी एक किसान के सुख दुख की दास्तां बताती है. खेतों में काम करने वाला अन्नदाता किस किस परेशान से गुजरता है. किन कठिनाई को फेस करता है और उन हालातों में भी किस तरह मुस्कुराते हुए अपने खेतों को दुलार करता है. दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के जरिए इस गाने में यही दिखाने की कोशिश की गई है.
NDTV India – Latest
More Stories
हो जाएं सावधान! घिरेगा कोहरा, गिरेगा तापमान… अगले 2-3 दिनों में बदलने वाला है मौसम
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, कई अहम बिल पेश होंगे; विपक्ष भी तरकश में तीर भरकर तैयार
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी, स्क्रीनिंग समिति गठित