Maroon Color Sadiya Crosses 200 crore Views on Youtube: भोजपुरी गाने मरून कलर सड़िया को लोगों का इतना प्यार मिल रहा है कि इसे करीब 20 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गाने को अब तक 19 करोड़ 73 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Maroon Color Sadiya Crosses 200 crore Views on Youtube: भोजपुरी के जबरदस्त भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया ने यूट्यूब पर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया ने व्यूज और हिट के मामले में कई सुपरहिट गानों को पटखनी दे दी है. भोजपुरी फिल्म फसल फिल्म का ये सॉन्ग लगातार देखा जा रहा है. भोजपुरी फिल्म फसल भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म है. भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को लोगों का इतना प्यार मिल रहा है कि ये 200 मिलियन व्यूज यानी 20 करोड़ व्यूज से दो कदम दूर है.
मरून कलर सड़िया सॉन्ग की शूटिंग हुई खेतों में
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को यूट्यूब पर 197 मिलियन (19.70 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. भोजपुरी फिल्मों की क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे और भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ की बेहद प्यारी केमेस्ट्री इस गाने में चार चांद लगा रही है. भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया में आम्रपाली दुबे और निरहुआ खेत में गाना गा रहे हैं. आम्रपाली दुबे ने मरून रंग की साड़ी पहनी है. आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म फसल का डायरेक्शन पराग पाटिल ने किया है.
मरून कलर सड़िया भोजपुरी सॉन्ग
भोजपुरी संस्कृति को बढ़ावा देती है भोजपुरी फिल्म फसल
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया भोजपुरी फिल्म फसल का सॉन्ग है. निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत खास मानी जाती है. भोजपुरी फिल्म फसल के रिलीज होने के बाद इस गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया था. गाने के सिंगर की बात करें तो इसे नीलकमल सिंह और कल्पना पटवारी ने गाया है. गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा और ओम झा ने दिया है. फिल्म की कहानी किसान और उसके संघर्ष को दिखाती है.
NDTV India – Latest