Maroon Color Sadiya: भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को रिलीज हुए छह महीने हो चुके हैं, लेकिन इसकी दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ के इस गाने को कल्पना पटवारी और नीलकमल सिंह ने गाया है. म्यूजिक ओम झा और आर्या शर्मा का है.
Maroon Color Sadiya crosses 190 million on YouTube: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म फसल के भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया ने यूट्यूब पर एक और बड़ी सफलता हासिल कर ली है. इस भोजपुरी गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, और अब तक इसे यूट्यूब पर 19 करोड़ से ज्यादा (190 मिलियन) बार देखा जा चुका है. इस भोजपुरी सॉन्ग की सादगी और लिरिक्स को काफी पसंद किया जा रहा है, साथ ही दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भी चर्चा में है. निरहुआ को भोजपुरी सिनेमा का जुबली स्टार और आम्रपाली दुबे को यूट्यूब क्वीन कहा जाता है और इस तरह दोनों की जुगलबंदी जमकर सराही जा रही है.
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी चैनल पर रिलीज हुआ है. इस भोजपुरी गाने को कल्पना पटवारी और नीलकमल सिंह ने गाया है. इसका संगीत ओम झा और आर्या शर्मा ने तैयार किया है, और पराग पाटिल ने इसे डायरेक्ट किया है. मरून कलर सड़िया भोजपुरी संस्कृति की खूबसूरती को दर्शाता है और फिल्म की कहानी किसानों की जिंदगी और संघर्ष पर आधारित है. यह गाना इंस्टाग्राम और इंस्टा रील पर भी खूब वायरल हो रहा है.
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया पर यूट्यूब पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं. एक फैन ने आम्रपाली दुबे और निरहुआ के इस गाने पर कमेंट किया है कि पहली बार कहीं गाना सुना था मुझे लगा ये बहुत पुराना गाना होगा तभी अच्छा लग रहा है. लेकिन ये तो नया गाना निकला भोजपुरिया समाज को ऐसे ही गाना बनाना चाहिए. एक और फैन ने लिखा है कि भोजपुरी के कीचड़ में खिला अकेला एक कमल हैं वो सिर्फ नीलकमल हैं. ये है भोजपुरी की असली सुंदरता जिसके लिए भोजपुरी और बिहार जाना जाता है. इस तरह मरून कलर सड़िया सॉन्ग ने भोजपुरी को लेकर लोगों की सोच को बदलने का काम किया है.
NDTV India – Latest
More Stories
गरीबी कुछ भी कराती है… दिल्ली में नाले के बीच लीक हो रही पाइपलाइन के नीचे नहा रहा था शख्स, तस्वीर ने लोगों को झकझोर दिया
आधी रात का समय, घर में अकेली, ब्लड प्रेशर की गोली, और वो घुटन- जीनत अमान ने सुनाया उस खौफनाक रात का किस्सा
UGC की लिस्ट से हटाया गया झारखंड की इस यूनिवर्सिटी का नाम