Maroon Color Sadiya Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल निरहुआ का गाना मरून कलर साडिया. जिसका धमाल यू ट्यूब पर रुक ही नहीं रहा है. ये गाना इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कदर फेमस हो रहा है कि हिट्स की गिनती भी कर पाना अब मुश्किल हो रहा है.
Maroon Color Sadiya Song Crosses 216 Million Views On Youtube: भोजपुरी फिल्मों को भले ही अभी पैन इंडिया मूवीज का दर्जा हासिल न हुआ हो लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि भोजपुरी सॉन्ग और फिल्में हर जगह और हर वर्ग में पसंद किए जाते हैं. इसकी मिसाल है भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे और भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल निरहुआ का गाना मरून कलर सड़िया. इस भोजपुरी सॉन्ग का धमाल यूट्यूब पर रुक ही नहीं रहा है. ये गाना इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कदर फेमस हो रहा है कि हिट्स की गिनती भी कर पाना अब मुश्किल हो रहा है. इस भोजपुरी गाने में नजर आ रही हैं आम्रपाली दुबे और उनके साथ हैं भोजपुरी फिल्मी दुनिया के डैशिंग स्टार दिनेश लाल निरहुआ. गाना इसलिए भी सबको पसंद आ रहा है क्योंकि इसमें सादगी और सौम्यता कूट-कूटकर भरी है.
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया के हिट्स की बात करें तो वो 21 करोड़ को पार कर चुके हैं. ये गाना अपलोड है यूट्यूब चैनल वर्ल्डवाइट रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर. इस चैनल पर खबर लिखे जाने तक इस गाने को 21 करोड़ 60 लाख (216 मिलियन) हिट्स मिल चुके हैं. और लाइक्स की बात करें तो 14 लाख लोग इसे अब तक लाइक कर चुके हैं. 25 हजार से ज्यादा लोग गाने पर कमेंट कर चुके हैं. और, गाना लिखने वाले से लेकर शूट करने वाले और एक्टर, एक्ट्रेस की जम कर तारीफ कर रहे हैं.
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया की यूट्यूब पर धूम
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया फिल्म फसल का है. जिसमें निरहुआ और आम्रपाली दुबे ही अहम भूमिका में हैं. फिल्म के नाम से ही जाहिर है कि इसकी कहानी किसान की जिंदगी के आसपास घूमती है. गाने में भी कुछ ऐसी ही कहानी दिखाने की कोशिश की गई है. जिसमें हीरो हीरोइन दोनों फसल आने की खुशी मना रहे हैं. इस गाने को गाया है भोजपुरी फिल्मों के जाने माने सिंगर नीलकमल सिंह और कल्पना ने. लिखने वाले का नाम है प्यारे लाल यादव, और संगीत दिया है ओम झा ने.
NDTV India – Latest
More Stories
Rajasthan Board 12th Result 2025: RBSE राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
अंग्रेजों के जमाने में पुलिस अफसर थे सलमान खान के दादा, अब्दुल राशिद खान को बहादुरी के लिए मिली थी ये उपाधि
सलमान खान की 90 के दशक की दो एक्ट्रेसेस ने गुलाबी साड़ी गाने पर किया ऐसा डांस, वीडियो देख फैंस बोले- आउटस्टैंडिग …