वीडियो में मारुति-800 कार की छत पर एक-दो नहीं, बल्कि दो दर्जन प्लास्टिक के ड्रम बांधकर ले जाए जा रहे हैं. ये नजारा कुछ ऐसा है जिसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा करना ही मुश्किल हो रहा है.
Maruti suzuki-800 running on road loading heavy drums: दुनियाभर में जुगाड़बाजों की कोई कमी नहीं है. आजकल लोग रोजमर्रा के कामकाज के दौरान जाने-अनजाने में ही कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसे देखकर लगता है कि क्या गज़ब का एडवेंचर है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मारुति-800 कार की छत पर एक-दो नहीं, बल्कि दो दर्जन प्लास्टिक के ड्रम बांधकर ले जाए जा रहे हैं. ये नजारा कुछ ऐसा है, जिसे देखकर लोगों को अपनी खुद की ही आंखों पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर ये वीडियो एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
पहले नहीं देखा ऐसा नजारा
वैसे तो मारुति-800 एक छोटी फैमिली कार है, जो सामान लादने के लिए बनी है, लेकिन फिर भी अगर कोई ठान ही ले तो इस पर थोड़ा बहुत सामान तो लादा जा ही सकता है, लेकिन इन जनाब ने तो हद ही पार कर दी. मारुति कार की छत इतने बड़े प्लास्टिक के ड्रम रखने की बात ही कल्पना से परे थी. यहां तो पूरे 24 ड्रम कार की छत पर लाद दिए गए हैं. उसके बाद ये कार सड़क पर सरपट दौड़ती हुई दिखाई दे रही है. जाहिर है कि जिसने भी ये नजारा देखा उसने दांतों तले अंगुली दबा ली और जब इसका वीडियो बना तो उसका वायरल होना कोई ताज्जुब की बात नहीं रही.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने जाहिर की नाराजगी
जाहिर है कि इस वीडियो पर आने वाले कमेंट्स भी खासे दिलचस्प होंगे. एक यूजर ने लिखा, इसे देखकर अब मारुति-800 का नाम मारुति-8000 कर देना चाहिए. किसी ने सवाल किया है, ये कार है या लॉरी. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, अगर ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया तो कार की कीमत से ज्यादा चालान भरना पड़ेगा. वहीं कई लोग ऐसे भी है जो इस वीडियो को देखकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. इनका कहना है कि ये बेहद खतरनाक है और ट्रैफिक पुलिस को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए. वैसे बात सही भी है, सड़क पर इस तरह से वाहन चलाना न केवल इस वाहन चालक की जान के लिए खतरा है, बल्कि कोई हादसा होने की स्थिति में दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहा है.
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस
NDTV India – Latest
More Stories
ग्रेटर नोएडा में शूटिंग, असली हथियारों का हुआ इस्तेमाल, 25 करोड़ में बनी अक्षय कुमार की इस फिल्म ने कमाए थे 143 करोड़
शहाबुद्दीन से लेकर सोनू-मोनू तक.. बिहार के अंडरवर्ल्ड की पूरी कहानी
अदाणी एनर्जी : दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे, मुनाफे में 73 फीसदी का उछाल