मेयर ने आयुक्त को नामांकन दाखिल करने के लिए कम से कम एक सप्ताह का नोटिस देकर चुनाव प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने का निर्देश दिया
एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी मेंबर के चुनाव को लेकर विवाद बढ़ा, MCD मेयर ने चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी घोषित करने से मना किया है. हालांकि, उपराज्यपाल के कहने पर MCD कमिश्नर ने सभी ज़ोन के डिप्टी कमिश्नरों को ही पीठासीन अधिकारी घोषित कर दिया और बुधवार को ही चुनाव कराने के आदेश दिए. अब तक इस मामले कई महत्वपूर्ण मोड़ आ चुके हैं.
बुधवार को MCD स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव नहीं हो सकेगा. मेयर शैली ओबेरॉय ने इसके लिए पीठासीन अधिकारी घोषित करने से इनकार किया है. मेयर शैली ओबेरॉय ने MCD कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में कहा- मेरी अंतरात्मा अलोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की इजाजत नहीं देती. केवल एक दिन की नोटिस देने के चलते नामांकन दाखिल करने में असमर्थ पार्षदों से कई ज्ञापन प्राप्त हुए हैं. लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए नामांकन के लिए पर्याप्त समय दिया जाना आवश्यक है.
उन्होंने चिट्ठी में लिखा, मेरे निर्देश देने के बाद भी नगर निगम सचिव को चुनाव की अधिसूचना देने में पांच दिन लग गए, ऐसे में नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ एक दिन कैसे दिया जा सकता है? उन्होंने लिखा, एमसीडी के इतिहास में नामांकन दाखिल करने के लिए इतना कम समय पहले कभी नहीं दिया गया
मेयर ने आयुक्त को नामांकन दाखिल करने के लिए कम से कम एक सप्ताह का नोटिस देकर चुनाव प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने का निर्देश दिया
NDTV India – Latest
More Stories
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने बदली हजारों जिंदगियां, छोटे व्यवसायी बने बड़े उद्यमी
छत्तीसगढ़ नान घोटाला: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद ईडी ने वापस ली जनहित याचिका
बहन से छेड़छाड़ का विरोध किया तो बाप-बेटे ने काटा नाबालिग का कान