MEA advisory on Iran-Israel tension: ईरान और इसरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इसरायल के हमले के बाद ईरान ने भी बदला लेने की ठानी है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों से आग्रह किया है कि अगली सूचना तक भारतीय नागरिक ईरान या इसरायल की यात्रा करने से परहेज करें।
विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी में क्या-क्या सलाह?
एमईए (MEA) ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा सलाह जारी करते हुए सभी नागरिकों को इसका पालन करने का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान व इसरायल में अनिश्चितता की स्थिति है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह सलाह दी जाती है कि सभी भारतीय अगली सूचना तक ईरान या इसरायल की यात्रा करने से परहेज करें। इसके अतिरिक्त, वर्तमान में किसी भी देश में रहने वाले भारतीय नागरिकों से आग्रह किया जाता है कि वे तुरंत तेहरान या तेल अवीव में भारतीय दूतावासों में अपना पंजीकरण कराएं।
More Stories
सर्दी में मुलेठी का जरूर करें सेवन, खराब गला होगा ठीक, स्किन और बाल होंगे बेहतर
आज क्या बनाऊं: मीठा खाने के शौकीन हैं तो इस सब्जी से बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी हलवा, नोट करें रेसिपी
दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, किरायदारों को भी देंगे मुफ्त बिजली और पानी