Meghalaya Board Result 2025: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) की ओर से SSLC रिजल्ट 5 अप्रैल को जारी किया जाएगा.
Meghalaya Board Result 2025: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) 5 अप्रैल को सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (SSLC) के नतीजे घोषित करेगा. बोर्ड ने एग्जाम की डेट घोषित कर दी है. छात्र अपना रिजल्ट MBOSE की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in और megresults.nic.in पर देख सकते हैं. SSLC रिजल्ट पर उपलब्ध होगा. रिजल्ट देखने के लिए उन्हें अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करनी होगी. मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) 5 अप्रैल को सुबह 11 बजे SSLC कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 जारी करेगा.

पिछले साल मई में जारी हुआ था रिजल्ट
MBOSE स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट mbose.in, megresults.nic.in और ndtv.in पर उपलब्ध होंगे. पिछले साल, मेघालय का रिजल्ट 24 मई को जारी किया गया था. कुल 55.80 प्रतिशत छात्र सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) परीक्षा में सफल हुए थे. तुरा के शेरवुड स्कूल के अनुज छेत्री ने 575 अंकों के साथ टॉप किया था. जबकि शिलांग के सेंट मार्गरेट हायर सेकेंडरी स्कूल की एलीथिया सिमलीह 574 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.
पिछले साल का पास प्रतिशत
शिलांग के क्रिश्चियन अकादमी के कॉन्जेनियल खारसानोह ने 571 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. 679 स्कूलों के कुल 54,134 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 30,207 छात्र (55.80%) पास हुए. अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल पास प्रतिशत 51.93 प्रतिशत था. इसके अतिरिक्त, कक्षा 12 के लिए हायर सेकेंडरी लीविंग सर्टिफिकेट (एचएसएसएलसी) परीक्षा के कला संकाय के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें उत्तीर्ण प्रतिशत 79.76 प्रतिशत रहा.
ये भी पढ़ें-AP Inter Result 2025: BIEAP प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के परिणाम जल्द, संभावित तिथि और समय पर लेटेस्ट अपडेट
NDTV India – Latest
More Stories
PM मुद्रा योजना से तमिलनाडु के सतीश ने फर्नीचर व्यवसाय को दी नई उड़ान, जानें कैसे
दिल्ली की सड़कों में बदलाव की तैयारी, मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, बढ़कर 665.4 बिलियन डॉलर हुआ