Mens formal shirts पर Myntra की ये छूट है कमाल, 995 रुपए वाली शर्ट मिल रही है 646 रुपए में​

 ऑफिस जाते समय हम अकसर ऐसी शर्ट पसंद करते हैं, जो रिंकल फ्री हो, स्‍टाइलिश हो और हमारे ओवरऑल लुक को स्‍टाइलिश बनाती हो. ऑफिस वियर शर्ट एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो आपके प्रोफेशन लुक को बनाती और बिगाड़ती है. ऐसे में ऑफिस के लिए शर्ट का सेलेक्‍शन बेहद ध्‍यान से करना चाहिए.

शर्ट दो तरह की होती हैं. पहली फॉर्मल शर्ट, जो आमतौर पर सफेद या हल्के रंग की होती हैं और इन्हें सूट के साथ पहना जाता है. दूसरी कैजुअल शर्ट अधिक कम्फर्टेबल और कलर्ड होती हैं और इन्हें जींस या चिनोज के साथ पहना जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Mens formal shirts पर Myntra की ये छूट है कमाल, 995 रुपए वाली शर्ट मिल रही है 646 रुपए में

ये भी पढ़ें: Heavy Discount में खरीदें Philips का शानदार Trimmer, Hair Dryer, Straightener और बहुत कुछ, ज़रूर देखें ऑफर्स

ऑफिस वियर शर्ट के लिए टिप्स

  • फिटिंग: शर्ट की फिटिंग महत्वपूर्ण होती है. यह न तो बहुत टाइट होनी चाहिए और न ही बहुत लूज.
  • शर्ट का कलर आपके ऑफिस के ड्रेस कोड पर निर्भर करता है. आमतौर पर सफेद, हल्के नीले, या ग्रे रंग की शर्ट बेस्‍ट होती है.
  • शर्ट का कपड़ा भी महत्वपूर्ण माना जाता है. कॉटन या लिनन जैसी हवादार मटेरियल से बनी शर्ट अधिक कम्फर्टेबल होती हैं.
  • शर्ट का स्टाइल भी अहम माना जाता है. आप अपनी पसंद के अनुसार क्लासिक, स्लिम फिट, या रेगुलर फिट शर्ट चुन सकते हैं.

 

ये हैं बेस्‍ट प्रोडक्‍ट

1. Hancock Men Purple Slim Fit Solid Formal Shirt

2. English Navy Men Solid Wrinkle Free Slim Fit Formal Shirt

3. Ramraj Men Standard Slim Fit Wrinkle Free Solid Cotton Formal Shirt

4. Canary London Men Smart Spread Collar Geometric Printed Satin Slim Fit Formal Shirt

5. Van Heusen Pure Cotton Checked Formal Shirt

6.  Banana Club Men Classic Slim Fit Formal Wrinkle-free Satin Shirt

7. Louis Philippe Permapress Men Pure Cotton Solid Classic Fit Wrinkle Free Formal Shirt

बिना सिलवटों वाली शर्ट आपकी अलमारी पर जादू की छड़ी नहीं घुमाती, वे डेली की भागदौड़ के लिए थोड़ी फंशनल शाइन देती है. बेस्‍ट रिजल्‍ट के लिए इनका सेलेक्‍शन ध्‍यान से करें. कुछ अलग-अलग ब्रांड आज़माएं, कपड़ों के मिश्रण पर ध्यान दें. जब आपको सही शर्ट मिल जाए, तो आप आश्चर्यचकित होंगे कि आप इसके बिना कैसे काम चला सकते थे, भले ही आप अभी भी आयरन को स्टैंडबाय पर रखते हों.

 NDTV India – Latest 

Related Post