Mesh Sankranti 2025: मेष संक्रांति का दिन आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से धन से जुड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं.
Mesh Sankranti: हिंदू धर्म में मेष संक्रांति का विशेष महत्व है. पंचांग के अनुसार, जब सूर्य मेष राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे मेष संक्रांति कहा जाता है. साल 2025 में यह संक्रांति कल यानी सोमवार, 14 अप्रैल को मनाई जाएगी. इसे ‘सूर्य का उत्तरायण’ काल भी कहा जाता है, जो शुभ कार्य करने के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, सूर्य देव का मेष राशि में प्रवेश आत्मबल, ऊर्जा और आत्मविश्वास में वृद्धि का संकेत देता है. खासकर ये समय आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए भी अत्यंत शुभ माना जाता है. माना जाता है कि मेष संक्रांति के दिन कुछ खास उपाय करने से धन से जुड़ी परेशानी दूर हो सकती हैं. ऐसे में यहां हम आपको मेष संक्रांति के 4 विशेष उपाय बता रहे हैं.
मेष संक्रांति पर जरूर करें ये 4 उपाय
सूर्य को अर्घ्य
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में जल, लाल चंदन, अक्षत और लाल फूल डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें. अर्घ्य देते समय ‘ॐ घृणि सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करें. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है.
अन्नदान
मेष संक्रांति पर दान-पुण्य करना बेहद शुभ और विशेष फलदायी माना जाता है. इस दिन अन्नदान को महादान कहा गया है. ऐसे में कल मेष संक्रांति के दिन गरीबों, ब्राह्मणों और जरूरतमंदों को तिल, गुड़, वस्त्र और अन्न का दान करें. यह कर्म न केवल पुण्य प्रदान करता है, बल्कि घर में सुख-समृद्धि और लक्ष्मी का वास सुनिश्चित करता है.
गंगा स्नान
मेष संक्रांति के दिन तीर्थ करना या गंगा स्नान करना बेहद शुभ माना गया है. अगर आप गंगा स्नान के लिए नहीं जा सकते हैं, तो सुबह जल्दी उठकर पानी में थोड़ा गंगा जल डालकर इससे स्नान करें. मान्यता है कि ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
श्री सूर्य स्तोत्र का पाठ
इन सब से अलग मेष संक्रांति के दिन श्री सूर्य स्तोत्र का पाठ करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जो धन हानि, नौकरी या व्यापार में अड़चनों से परेशान हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV India – Latest
More Stories
6 दिन पहले शादी, आज सामने पति का ताबूत और गर्व से आखिरी सलामी… हिमांशी आपकी हिम्मत को सैल्यूट
Heatstroke Tips: लू से बचने के लिए क्या खाएं और क्या पिएं, यहां जानें सब कुछ
देश में हिंदू-मुस्लिम की बात करने से हुआ टेरर अटैक… रॉबर्ट वाड्रा ने पहलगाम हमले पर कह दी विवादित बात