1985 में न्यूयॉर्क शहर में माइकल ट्रेचेनबर्ग और लाना ट्रेचेनबर्ग के घर जन्मी मिशेल ट्रेचेनबर्ग ने कम उम्र में ही अपना करियर शुरू कर दिया था. जब वह सिर्फ 3 साल की थीं और उन्होंने पॉपुलर निकलोडियन सीरीज ‘द एडवेंचर्स ऑफ पीट एंड पीट’ में नोना मेकलेनबर्ग का किरदार निभाया था.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बफी द वैम्पायर स्लेयर’ और ‘गॉसिप गर्ल’ में अपने किरदारों के लिए मशहूर एक्ट्रेस मिशेल ट्रेचेनबर्ग का 39 उम्र में निधन हो गया है. उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. सोर्स ने पब्लिकेशन को बताया कि ट्रेचेनबर्ग को बुधवार (26 फरवरी) सुबह सेंट्रल पार्क साउथ में एक आलीशान अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स वन कोलंबस प्लेस में पाया गया था. यह भी बताया गया कि हाल ही में उनका लीवर ट्रांसप्लांट हुआ था. पेज सिक्स ने कहा कि उनकी मृत्यु को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है.
मिशेल ट्रेचेनबर्ग कौन थीं?
1985 में न्यूयॉर्क शहर में माइकल ट्रेचेनबर्ग और लाना ट्रेचेनबर्ग के घर जन्मी मिशेल ट्रेचेनबर्ग ने कम उम्र में ही अपना करियर शुरू कर दिया था. जब वह सिर्फ 3 साल की थीं और उन्होंने पॉपुलर निकलोडियन सीरीज‘The Adventures of Pete & Pete’ में नोना मेकलेनबर्ग का किरदार निभाया था. बाद में उन्होंने 1996 की फिल्म ‘हैरियट द स्पाई’ में मुख्य किरदार निभाया. ट्रेचेनबर्ग ‘यूरोट्रिप’, ‘आइस प्रिंसेस’ और ’17 अगेन’ जैसी फिल्मों में नजर आई. इसके बाद उन्होंने पॉपुलर टीवी सीरीज ‘बफी द वैम्पायर स्लेयर’ और ‘गॉसिप गर्ल’ में अपने किरदार के लिए काफी पॉपुलैरिटी पाई.
मिशेल ट्रेचेनबर्ग की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट
मिशेल ट्रेचेनबर्ग की हालिया तस्वीरों ने कुछ प्रशंसकों के बीच स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा कर दीं. एक प्रशंसक ने एक तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह “बीमार” लग रही हैं. जवाब में एक्ट्रेस ने पलटवार करते हुए कहा, “मुझे समझाएं कि मैं बीमार कैसे लग रही हूं. क्या आपने कैलेंडर खो दिया और आपको एहसास नहीं हुआ कि मैं 14 साल की नहीं हूं. मैं 38 साल की हूं. आपके लिए ऐसी टिप्पणी करना कितना दुखद है.”
फैन ने तुरंत माफी मांगी, यह साफ करते हुए कि उनका कमेंट असल चिंता की वजह से किया गया था. उनका मकसद मजाक बनाना नहीं था. कुछ घंटों बाद ट्रेचेनबर्ग ने एक और फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे हाल ही में मेरे रूप-रंग के बारे में कई टिप्पणियां मिली हैं. मैंने कभी प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है, मैं खुश और स्वस्थ हूं. नफरत करने वालों, खुद को टेस्ट करवा लें.”
NDTV India – Latest
More Stories
Vitamin deficiency : किस विटामिन की कमी से दांत होने लगते हैं कमजोर, जानिए यहां
दिल्ली विधानसभा LIVE: अंदर चल रही कार्यवाही तो बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे आप विधायक
UGC NET Cut-off 2024, अर्थशास्त्र को छोड़कर सभी प्रमुख विषयों के लिए JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के कटऑफ में वृद्धि